Bank Holiday on Saturday 21 December 2024: देश में ज्यादातर वर्किंग क्लास शनिवार के दिन बैंक जाकर काम निपटातें हैं क्योंकि सोमवार से शुक्रवार ऑफिस होने के कारण बैंक जानें का समय नहीं मिलता है। यहां आपको बता दें कि शनिवार 21 दिसंबर को बैंक खुलेंगे या नहीं? 21 दिसंबर 2024 को भारत में सभी बैंक खुले रहेंगे क्योंकि यह महीने का तीसरा शनिवार है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के अनुसार सभी पब्लिक, प्राइवेट और ग्रामीण सेक्टर बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को पब्लिक हॉलिडे के दिन बंद रहते हैं। पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार यदि हो तो बैंक में सामान्य रूप से काम करते हैं।
डिजिटल बैंकिंग सर्विस के जरिये कर सकते हैं काम
यदि आप बैंक ब्रांच में न जाकर अपने बैंक से जुडे काम निपटाना चाहते हैं, तो डिजिटल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, SMS बैंकिंग और व्हाट्सऐप बैंकिंग जैसे विकल्पों का इस्तेमाल कर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
दिसंबर 2024 में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट
22 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
24 दिसंबर (मंगलवार): क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कोहिमा, आईजॉल में बंद रहेंगे बैंक।
25 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस के नेशनल हॉलिडे के कारण सभी राज्यों में बंद रहेंगे बैंक।
26 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस उत्सव के कारण कुछ राज्यों में बंद रहेंगे बैंक।
27 दिसंबर (शुक्रवार): क्रिसमस उत्सव के कारण कुछ राज्यों में बंद रहेंगे बैंक।
28 दिसंबर (शनिवार): चौथा शनिवार
29 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
30 दिसंबर (सोमवार): यू किआंग नांगबाह के कारण शिलॉन्ग में बंद रहेंगे बैंक।
31 दिसंबर (मंगलवार): न्यू ईयर ईव (कुछ राज्यों में लोकल छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे)
RBI ने बताया छुट्टी का कारण