Bank Holiday: ज्यादातर कामकाजी लोग शनिवार के दिन अपने बैंक से जुड़े काम निपटाते हैं। वर्किंग दिनों में बैंक जाकर काम निपटाना मुश्किल होता है। आज 6 जुलाई को महीने का पहला शनिवार है। पहला शनिवार बैंकों का वर्किंग डे होता है। हालांकि, सिर्फ एक राज्य को छोड़कर देश के बाकी सभी राज्यों में बैंक ब्रांच खुली रहेंगी। यहां जानें कि किस राज्य में क्यों बैंक ब्रांच जुलाई महीने के पहले शनिवार के दिन बंद रहने वाली है।