Get App

Bank Holiday: आज इस राज्य में बंद रहेंगे बैंक, यहां खुली रहेंगी ब्रांच, ये है RBI की लिस्ट

Bank Holiday: ज्यादातर कामकाजी लोग शनिवार के दिन अपने बैंक से जुड़े काम निपटाते हैं। वर्किंग दिनों में बैंक जाकर काम निपटाना मुश्किल होता है। आज 6 जुलाई को महीने का पहला शनिवार है। पहला शनिवार बैंकों का वर्किंग डे होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 06, 2024 पर 6:00 AM
Bank Holiday: आज इस राज्य में बंद रहेंगे बैंक, यहां खुली रहेंगी ब्रांच, ये है RBI की लिस्ट
Bank Holiday: महीने के पहले शनिवार को बैंक ब्रांच खुली रहती है लेकिन मिजोरम में शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holiday: ज्यादातर कामकाजी लोग शनिवार के दिन अपने बैंक से जुड़े काम निपटाते हैं। वर्किंग दिनों में बैंक जाकर काम निपटाना मुश्किल होता है। आज 6 जुलाई को महीने का पहला शनिवार है। पहला शनिवार बैंकों का वर्किंग डे होता है। हालांकि, सिर्फ एक राज्य को छोड़कर देश के बाकी सभी राज्यों में बैंक ब्रांच खुली रहेंगी। यहां जानें कि किस राज्य में क्यों बैंक ब्रांच जुलाई महीने के पहले शनिवार के दिन बंद रहने वाली है।

इस राज्य में शनिवार को बंद रहेंगे बैंक

जुलाई महीने के पहले शनिवार को बैंक ब्रांच खुली रहती है लेकिन मिजोरम में शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। एमएचआईपी दिवस के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं।  एम.एच.आई.पी. इसका मतलब है 'मिज़ो हमीचे इंसुइहखौम पावल', जिसका अर्थ है 'महिलाओं को एक साथ बांधना।' '

MHIP दिवस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें