Credit Cards

Bank Holiday: 2 राज्यों को छोड़कर देश के सभी राज्यों में शनिवार को खुले रहेंगे बैंक, चेक करें RBI लिस्ट

Bank Holiday on Third Saturday 15 June 2024: भारत में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ सभी रविवार को पब्लिक और प्राइवेट बैंको में कामकाज नहीं होता। यानी, बैंक ब्रांच इन दिनों पर बंद रहते हैं। इस प्रकार बैंक ग्राहकों को ब्रांच में जाने से पहले यह तय करना होगा कि बैंक आज 15 जून शनिवार को खुलेंगे या बंद रहेंगे

अपडेटेड Jun 15, 2024 पर 6:00 AM
Story continues below Advertisement
Bank Holiday on Third Saturday 15 June 2024: भारत में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ सभी रविवार को पब्लिक और प्राइवेट बैंको में कामकाज नहीं होता।

Bank Holiday on Third Saturday 15 June 2024: भारत में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ सभी रविवार को पब्लिक और प्राइवेट बैंको में कामकाज नहीं होता। यानी, बैंक ब्रांच इन दिनों पर बंद रहते हैं। इस प्रकार बैंक ग्राहकों को ब्रांच में जाने से पहले यह तय करना होगा कि बैंक आज 15 जून शनिवार को खुलेंगे या बंद रहेंगे। केंद्रीय बैंक नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) छुट्टियों और बैंकों के खातों को बंद करने के तहत कुछ छुट्टियां तय करता है।

क्या आज 15 जून 2024 को बैंक की छुट्टी है?

नहीं, 15 जून 2024 को बैंकों की छुट्टी नहीं है क्योंकि यह महीने का तीसरा शनिवार है। लेकिन देश के एक राज्य में बैंक बंद रहने वाले हैं। आरबीआई के नियमों के अनुसार बैंक रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं और पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंकों के लिए कामकाजी शनिवार होता है। हालांकि, ग्राहक मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से कई फाइनेंशियल और गैर-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।


देश के 2 राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

15 जून 2024 (शनिवार) - YMA दिन/राजा संक्रांति 

Y.M.A के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। 15 जून को मिजोरम और ओडिशा में राजा संक्रांति।

बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

तारीख दिन छुट्टी राज्य (एरिया)
15 जून 2024 शनिवार तीसरा शनिवार (खुला होगा बैंक) आइजोल, भुवनेश्वर (बंद)
16 जून 2024 रविवार वीकली हॉलिडे पूरे भारत में
17 जून 2024 सोमवार Eid ul-Adha पूरे भारत में
18 जून 2024 मंगलवार Eid ul-Adha (अतिरिक्त दिन) जम्मू, श्रीनगर

15 जून 2024 (शनिवार) - YMA दिन/राजा संक्रांति

Y.M.A के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। 15 जून को मिजोरम और ओडिशा में राजा संक्रांति।

16 जून 2024 (रविवार) - वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 16 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

17 जून 2024 (सोमवार)- ईद-उल-अज़हा

17 जून को ईद-उल-अधा के मौके पर मिजोरम, सिक्किम और ईटानगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

18 जून 2024 (मंगलवार) - ईद-उल-अज़हा

जम्मू-कश्मीर में 18 जून को ईद-उल-अजहा के कारण बैंक बंद रहेंगे।

22 जून (शनिवार) - महीने का चौथा शनिवार

22 जून को महीने के चौथे शनिवार को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

23 जून 2024 (रविवार) - वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 23 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

30 जून 2024 (रविवार) - वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 30 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

Eid Bank Holiday June 2024: क्या बैंकों के लिए है ये हफ्ता लॉन्ग वीकेंड? चेक करें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।