Credit Cards

Gold Rate Today: दिवाली से पहले रिकॉर्ड हाई पर सोना, एक ही दिन में 1,950 रुपये महंगा हुआ गोल्ड

Gold Rate Today: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते व्यापारिक तनाव और निवेशकों की सुरक्षित संपत्तियों की ओर बढ़ती रुचि के कारण सोमवार को सोने की कीमतों में बड़ी तेजी दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,950 रुपये उछलकर 1,27,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 7:06 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,950 रुपये उछलकर 1,27,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

Gold Rate Today: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते व्यापारिक तनाव और निवेशकों की सुरक्षित संपत्तियों की ओर बढ़ती रुचि के कारण सोमवार को सोने की कीमतों में बड़ी तेजी दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,950 रुपये उछलकर 1,27,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ (IBJA) के अनुसार शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,950 रुपये की बढ़त के साथ 1,27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

अमेरिका-चीन तनाव ने बढ़ाई निवेशकों की चिंता


एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट जतिन त्रिवेदी के मुताबिक, अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक विवाद की वजह से निवेशक फिर से सुरक्षित निवेश यानी गोल्ड की ओर लौट रहे हैं।

अमेरिकी प्रशासन ने हाल ही में चीनी उत्पादों पर 100 प्रतिशत तक आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा की है। इसके जवाब में चीन ने दुर्लभ मृदा खनिजों (rare earth minerals) के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है। इस बढ़ती अनिश्चितता ने निवेशकों को जोखिम भरे निवेश से दूर कर दिया है, जिससे सोने की मांग तेज हो गई। त्रिवेदी के अनुसार भू-राजनीतिक तनाव और निवेशकों की सुरक्षा चाहने से सोने को मजबूती मिल रही है।

चांदी में भी जबरदस्त तेजी

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी बड़ी बढ़ोतरी देखी गई। सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को चांदी 7,500 रुपये उछलकर 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। शुक्रवार को यह 1,71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी

विदेशी बाजारों में हाजिर सोना लगभग 2% बढ़कर 4,084.99 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं, चांदी भी करीब 3% उछलकर 51.74 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट दिलीप परमार का कहना है कि त्योहारी सीजन की मजबूत मांग, आपूर्ति में कमी और कैश फ्लो की कमी की वजह से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और भू-राजनीतिक अस्थिरता ने भी निवेशकों की रुचि बढ़ाई है।

इंदौर में भी सोने-चांदी के भाव उछले

इंदौर सर्राफा बाजार में भी सोमवार को सोने और चांदी दोनों के दामों में बड़ी छलांग दर्ज की गई। स्थानीय कारोबारियों के मुताबिक, सोना 2,000 रुपये बढ़कर 1,29,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी में 11,500 रुपये की बढ़त के साथ भाव 1,77,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए। वहीं, चांदी के सिक्के का भाव 2,000 रुपये प्रति नग दर्ज किया गया।

Silver Price: ₹2.18 लाख प्रति किलो तक जाएगा चांदी का भाव! एक्सपर्ट ने बताई कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आने की वजह

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।