Bank Holiday Saturday 24 May 2025: अगर आप शनिवार 24 मई 2025 को बैंक जाकर कोई काम करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। इस दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह महीने का चौथा शनिवार है। ऐसे में ग्राहकों को ब्रांच से जुड़ी सर्विस नहीं मिल पाएंगी और सिर्फ ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए ही काम किया जा सकेगा।
जब बैंक बंद होते हैं, तब आप कैश जमा या निकासी, चेक क्लियरिंग, पासबुक अपडेट जैसे काम बैंक ब्रांच में नहीं कर सकते। हालांकि, डिजिटल सर्विस जैसे एटीएम, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI पूरी तरह से चालू रहेंगी। इससे आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और बिल पेमेंट जैसे जरूरी काम कर सकते हैं।
मई 2025 में हर रविवार यानी 4, 11, 18 और 25 तारीख को बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार यानी 10 और 24 मई को भी बैंकिंग सर्विस उपलब्ध नहीं होंगी। इसके अलावा बुद्ध पूर्णिमा (12 मई), राज्य दिवस (16 मई), काजी नजरुल जयंती (26 मई), और महाराणा प्रताप जयंती (29 मई) को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे ब्रांच में जाकर करने वाले जरूरी बैंकिंग काम छुट्टियों से पहले ही निपटा लें। इससे किसी तरह की परेशानी से बचा जा सकता है और आपकी बैंकिंग प्रक्रिया भी बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी।
मई 2025 में राज्यों के मुताबिक बैंक हॉलिडे की लिस्ट
26 मई (सोमवार): काजी नजरुल इस्लाम की जयंती – अगरतला में बैंक बंद।
29 मई (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती – शिमला में बैंक बंद।
RBI की मई महीने की छुट्टियों की लिस्ट