Bank Holiday On 26 May 2025: कल सोमवार को बैंक बंद रहने वाले हैं। सोमवार 24 मई को सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे। यानी, ग्राहक सोमवार को बैंक जाकर अपना काम नहीं निपटा सकते। आपको बता दें कि बैंक कल सिर्फ एक राज्य मे बंद रहने वाले हैं। बाकि, सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। यहां जानें RBI ने सोमवार 26 मई की छुट्टी क्यों दी है। यहां जानें पूरी लिस्ट।
सोमवार 26 मई को क्यों बंद रहेंगे बैंक?
काजी नजरुल इस्लाम का जन्मदिन हर साल 26 मई को मनाया जाएगा। वे एक महान बंगाली कवि, संगीतकार, लेखक और क्रांतिकारी थे, जिन्हें विद्रोही कवि के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से सामाजिक अन्याय, धार्मिक कट्टरता और ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ आवाज उठाई। उनकी कविताएं और गीत आज भी स्वतंत्रता, समानता और मानवीय गरिमा के प्रतीक माने जाते हैं। इस कारण त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
मई 2025 में राज्यों के मुताबिक बैंक हॉलिडे की लिस्ट
26 मई (सोमवार): काजी नजरुल इस्लाम की जयंती – त्रिपुरा में बैंक बंद।
29 मई (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती – शिमला में बैंक बंद।
ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस मिलेंगी?
हां, छुट्टियों के दौरान भी आप UPI, IMPS, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के जरिए पैसे भेजने, बिल भरने और बाकी डिजिटल सेवाओं का आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि इन दिनों बैंक की ब्रांचें बंद रहेंगी, इसलिए जिन कामों के लिए आपको बैंक जाना पड़ता है, वो पहले ही निपटा लेना बेहतर होगा, ताकि बाद में कोई दिक्कत ना हो।
RBI की मई महीने की छुट्टियों की लिस्ट