Bank Holiday: कल बुधवार को बंद रहेंगे सभी बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 16 अप्रैल की छुट्टी

Bank Holiday Wednesday 16 April 2025: कल बुधवार को भी सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। 16 अप्रैल देश के कुछ राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। यानी ग्राहक बुधवार को बैंक जाकर काम नहीं निपटा सकते। यहां जानें RBI ने कल की छुट्टी क्यों दी है। किन राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं

अपडेटेड Apr 15, 2025 पर 1:15 PM
Story continues below Advertisement
Bank Holidays: बुधवार 16 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंक।

Bank Holiday Wednesday 16 April 2025: कल बुधवार को भी सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। 16 अप्रैल देश के कुछ राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। यानी ग्राहक बुधवार को बैंक जाकर काम नहीं निपटा सकते। यहां जानें RBI ने कल की छुट्टी क्यों दी है। किन राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं।

16 अप्रैल को क्यों बंद रहेंगे बैंक?

बुधवार 16 अप्रैल को असम में बोहाग बिहू के कारण बैंक बंद रहेंगे। बाकि सबी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। यह त्योहार असम का सबसे बड़ा और पारंपरिक नववर्ष उत्सव है, जिसे पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया जाता है। इसी कारण, यह दिन असम में एक आधिकारिक अवकाश होता है और बैंकिंग से जुड़ी सभी सेवाएं उस दिन उपलब्ध नहीं होंगी। इसलिए बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे पहले ही निपटा लेना बेहतर होगा।


डिजिटल बैंकिंग सर्विस चालू रहेगी

बैंक ब्रांच बंद रहने के बावजूद नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम सर्विस जारी रहेंगी। ग्राहक ऑनलाइन पैसे भेजने, बिल भरने और दूसरे डिजिटल बैंकिंग काम कर सकते हैं।

अप्रैल 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

15 अप्रैल (मंगलवार) – असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बंगाली न्यू ईयर, हिमाचल डे और बोहाग बिहू की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

16 अप्रैल (बुधवार) – असम में बोहाग बिहू की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

18 अप्रैल (शुक्रवार) – त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे।

21 अप्रैल (सोमवार) – त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन गरिया पूजा, जो एक आदिवासी त्योहार है, मनाई जाएगी।

29 अप्रैल (मंगलवार) – हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी।

30 अप्रैल (बुधवार) – कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन बसवा जयंती और अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा।

RBI की हॉलिडे लिस्ट

अप्रैल 2025 1 5 10 14 15 16 18 21 29 30
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
राँची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद - आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद - तेलंगाना

छुट्टी का कारण दिन
बैंकों द्वारा अपनी वार्षिक लेखाबंदी सुनिश्चित करना/सरहुल 1
बाबु जगजीवन राम जन्मदिवस 5
महावीर जन्म कल्याणक/महावीर जयंती 10
डॉ. बी. आर. अम्बेडकर जयंती/विशु/बीजू/बुइसु महोत्सव/महाविशुव संक्रांति/तमिल नववर्ष दिवस/बोहाग बीहु/चेईराओबा 14
बंगाली नव वर्ष दिवस/हिमाचल दिवस/बोहाग बिहु 15
बोहाग बीहु 16
गुड फ्राइडे 18
गरिया पूजा 21
भगवान श्री परशुराम जयंती 29
बसव जयंती/अक्षय तृतीया 30


MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 15, 2025 1:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।