Bank Holiday: आज शुक्रवार के दिन देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। देश में गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि, देश के सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं है। कुछ राज्यों में आज बैंक खुले रहेंगे। यहां बैंक बंद नहीं होंगे। देशभर में बैंक रविवार के दिन खुले रहेंगे। फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग के कारण भारत सरकार और RBI ने बैंकों को खुले रहने का निर्देश दिया है।
29 मार्च - गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे।
इन राज्यों में खुले रहेंगे बैंक – अगरतला, गुवाहाटी, जम्मू, जयपुर, श्रीनगर, शिमला में बैंक खुले रहेंगे।
इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक - अहमदाबाद, दिल्ली, आईजोल, कानपुर, चंडीगढ, भोपाल, मुंबई, बंगलुरु, लखनऊ शिलॉन्ग आदि। नीचे RBI की छुट्टियों की लिस्ट दी गई है।
30 मार्च – शनिवार को बैंक खुले रहेंगे। ये महीने का पांचवां शनिवार है।
31 मार्च – रविवार के कारण बैंक बंद होते हैं लेकिन RBI ने बैंकों को रविवार के दिन खुर रहने के निर्देश दिये हैं।
29 को सिर्फ इस एक राज्य में बंद रहेंगे बैंक
इस हफ्ते शनिवार-रविवार को खुले रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि सभी एजेंसी बैंक को 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे। 30 और 31 मार्च को शनिवार और रविवार है। आरबीआई के 20 मार्च 2024 के नोटिफिकेसन के मुताबिक भारत सरकार ने सरकारी रीसिप्ट और पेमेंट के लिए सभी ब्रांच को 31 मार्च 2024 को खोलने के लिए कहा है। RBI के मुताबिक टैक्सपेयर्स को अधिक सुविधा देने के लिए सरकार ने ये फैसला किया है। बैंक अपने सामान्य घंटो के अनुसार खुले रहेंगे। दोनों दिन इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
30, 31 मार्च को आम लोग कर सकते हैं ये काम?
इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के जरिये ट्रांजेक्शन 31 मार्च 2024 की रात 12 बजे तक काम करता रहेगा। यानी, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। सरकारी खातों से जुड़े सभी चेक क्लियरिंग के लिए पेश किये जा सकते हैं। सरकारी चेक के लिए स्पेशल क्लियरिंग सेशन और रिटर्न क्लियरिंग सही समय पर बता दी जाएगी।