Bank Holidays in June 2025: अगर आप जून 2025 में बैंक जाकर अपना काम निपटाना चाहते हैं, तो पहले जान लें कि जून में बैंक कब-कब बंद रहेंगे। देश के करोड़ों बैंक ग्राहक ब्रांच जाकर अपने कई काम करते हैं। ऐसे में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए जरूरी है कि आप जान लें कि जून में बैंक ब्रांच सभी राज्यों में कब-कब बंद रहेंगी? भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार जून महीने में देशभर में अलग-अलग राज्यों और अवसरों के अनुसार कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार के अलावा राज्यों के मुताबिक सभी छुट्टियों को शामिल किया गया है।
RBI छुट्टियों की लिस्ट हर साल होती है जारी
RBI हर साल राज्य सरकारों के साथ मिलकर छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है, जिसे उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक हर रविवार और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इसके अलावा कुछ छुट्टियां राज्य में ही होती है। तब बैंक ब्रांच सिर्फ उसी राज्य में बंद रहते हैं। बाकि, सभी राज्यों में बैंक खुले रहते हैं।
केरल में बकरीद पर लंबा वीकेंड
जून महीने की शुरुआत में ही केरल में रहने वालों को एक लंबा वीकेंड मिलने वाला है। शुक्रवार 6 जून को कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। जबकि बाकी देश में 7 जून (शनिवार) को बकरीद की छुट्टी रहेगी और 8 जून (रविवार) को वीकली हॉलिडे होगा। इस तरह केरल के लोग तीन दिन तक बैंकिंग ब्रांच सर्विस का फायदा नहीं उठा पाएंगे।
जून 2025 बैंक हॉलिडे लिस्ट
1 जून (रविवार) – वीकली छुट्टी (सभी राज्यों में बैंक बंद)
6 जून (शुक्रवार) – ईद-उल-अजहा (केवल केरल में बैंक बंद)
7 जून (शनिवार) – बकरीद (देशभर में बैंक बंद)
8 जून (रविवार) – वीकली छुट्टी
11 जून (बुधवार) – संत कबीर जयंती / सागा दावा (हिमाचल और सिक्किम में बैंक बंद)
14 जून (शनिवार) – दूसरा शनिवार (देशभर में बैंक बंद)
15 जून (रविवार) – वीकली छुट्टी
22 जून (रविवार) – वीकली छुट्टी
27 जून (शुक्रवार) – रथ यात्रा / कांग (ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद)
28 जून (शनिवार) – चौथा शनिवार (सभी राज्यों में बैंक बंद)
29 जून (रविवार) – वीकली छुट्टी
30 जून (सोमवार) – रेमना नी (मिजोरम में बैंक बंद)
डिजिटल सर्विस रहेंगी चालू
बैंक बंद होने के बावजूद ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और एटीएम के जरिए लेन-देन कर सकते हैं। हालांकि, चेक क्लीयरिंग और अन्य मैनुअल सर्विस इन छुट्टियों में नहीं होंगी। अगर आपके कोई बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं, तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर पहले ही निपटा लें ताकि किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।