Bank Holidays: आज इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, भूलकर भी न जाएं ब्रांच

Bank Holidays Today: क्या आप भी सोच रहे हैं कि आज बैंक बंद है या नहीं? आज 14 फरवरी 2024 को वैलेंटाइन डे, बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा है। इसके कारण देश के कुछ राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आप भी बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले चेक कर लें कि आपके राज्य में बैंक खुले हैं या नहीं

अपडेटेड Feb 14, 2024 पर 11:25 AM
Story continues below Advertisement
Bank Holidays Today: 14 फरवरी 2024 को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के कारण इन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holidays Today:  क्या आप भी सोच रहे हैं कि आज बैंक बंद है या नहीं? आज 14 फरवरी 2024 को वैलेंटाइन डे, बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा है। इसके कारण देश के कुछ राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। आज अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे। बसंत पंचमी की छुट्टी गैजेट्ड छुट्टी नहीं है। यानी, आज सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं होंगे। वहीं, इंफाल में कल 15 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे। फरवरी महीने में दूसरा, चौथा शनिवार और सभी रविवार को मिलाकर 11 दिन बैंक बंद रहने वाले थे।

क्या होता है बसंत पंचमी 2024 के दिन

वसंत पंचमी वसंत के आगमन के बारे में बताता है। यह त्यौहार हिंदू देवी सरस्वती पर केंद्रित है। त्योहार के हिस्से के रूप में लोग पीले कपड़े पहनते हैं और 'केसर हलवा' खाते हैं जो आटे, चीनी, मेवे और इलायची पाउडर से बना होता है। छात्र अपनी किताबें, पेन और पेंसिलें सरस्वती मां के चरणों के पास रखते हैं और उनका आशीर्वाद मांगते हैं।


आज है वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे जहां 14 फरवरी को पड़ता है। वहीं, प्यार के महीने का उत्साह एक हफ्ते पहले से ही शुरू हो जाता है। वैलेंटाइन डे से पहले प्यार के जश्न को मनाने के लिए 7 दिन तक रहता है जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से हो गई थी। आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन ये खत्म हो जाएगा।

फरवरी 2024 में बैंक हॉलिडे

14 फरवरी 2024- बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के कारण त्रिपुरा, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।

15 फरवरी 2024- लुई-नगाई-नी के कारण मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।

18 फरवरी 2024- रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

19 फरवरी 2024- छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्ट्र में बैंक बंद।

20 फरवरी 2024- राज्य दिवस के कारण मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहे.

24 फरवरी 2024- दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

25 फरवरी 2024- रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

26 फरवरी 2024- न्योकुम के कारण अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

ये ऑनलाइन सर्विस जारी रहेंगी

ग्राहक बैंक छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। बैंक छुट्टी के दिन यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सर्विस पर असर नहीं पड़ेगा। यूपीआई के जरिए भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, जबकि कैश निकालने के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप नेट बैंकिंग, एटीएम, डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम निपटा सकते हैं।

Hot Stocks Today: ये तीन स्टॉक्स सिर्फ 2-3 हफ्तों में भर देंगे आपकी झोली, अभी दांव लगाने का है मौका

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 14, 2024 10:48 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।