Hot Stocks Today: Nifty में 13 फरवरी को अच्छी रिकवरी दिखी। सूचकांक 0.59 फीसदी चढ़कर 21,743 प्वाइंट्स पर बंद हुआ। निफ्टी को रिलायंस इंडस्ट्रीज से अच्छा सपोर्ट मिला। यह स्टॉक तेजी के साथ अपने 52 हफ्तों के हाई 2,958 रुपये पर पहुंच गया। टेक्निकल नजरिए से देखने पर डेली चार्ट ने एक बुलिश कैंडल फॉर्मेशन दिखाया है। नए लॉन्ग पॉजिशंस बनाने में सावधानी बरतना ठीक होगा। सावधानी तब तक बरतनी होगी, जब तक निफ्टी 21,950 के लेवल को पार नहीं कर जाता। इस लेवल पर बड़ा रेसिस्टेंस है। वीकली एनालिसिस से निफ्टी के मिडिल बोलिंगर बैंड के नीचे बने रहने का संकेत मिलता है। 21,550-21,500 का लेवल संभावित सपोर्ट जोन हो सकता है।
बैंक निफ्टी 13 फरवरी को 1.38 फीसदी के उछाल के साथ 45,502 पर बंद हुआ। पिछले तीन कारोबारी सत्र में इस सूचकांक में सीमित दायरे में कंसॉलिडेशन देखने को मिला है। 44,600 नेक्स्ट सपोर्ट लेवल है। इस लेवल के टूटने पर नई बिकवाली दिख सकती है। अगर बैंक निफ्टी 46,200 को पार कर जाता है तो यह 47,000 की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा।
SAMCO Securities में टेक्निकल एनालिस्ट ओम मेहरा का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से 2-3 हफ्तों में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 979 रुपये है। इसमें 930 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,060 रुपये है। Max Financial के शेयरों पर दांव लगाने के अगले 2-3 हफ्तों में 8 फीसदी कमाई हो सकती है। पिछले रेसिस्टेंस लेवल को पार करने के बाद इस स्टॉक में तेजी का ट्रेंड दिखा है। इसमें 50-डे सिंपल मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है। RSI और MACD में पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखा है, जो बुलिश मोमेंटम का संकेत है।
यह भी पढ़ें: Paytm Share Price: RBI की कार्रवाई पर बदला ब्रोकरेजेज का मूड, 60% तक घटा दिया टारगेट प्राइस
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,363 रुपये है। इसमें 1,300 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,480 रुपये है। Havells India के शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 9 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। वीकली चार्ट पर इस शेयर में पॉजिटिव ट्रेंड दिखा है। डेली चार्ट पर यह हायर हाई और हायर लो बनाता दिखा है। इससे अपवॉर्ड मोमेंटम का संकेत मिलता है। इस स्टॉक ने करीब 1,320 रुपये के लेवल पर मजबूत सपोर्ट बेस बनाया है। इसमें 20 और 50 डे सिंपल एवरेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है।
ICICI Lombard General Insurance
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,631 रुपये है। इसमें 1,550 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,790 रुपये है। ICICI Lombard के शेयरों पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 10 फीसदी कमाई हो सकती है। यह स्टॉक अपने ऑल-टाइम हाई के करीब है। यह स्टॉक में स्ट्रेंथ का संकेत है। इसमें 20 और 50 एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है। यह भी पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत है। RSI 72 के लेवल को पार करने के बाद हाई लेवल पर बना हुआ है, जो बुलिश सेंटिमेंट का संकेत है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।