Credit Cards

बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाया स्पेशल FD पर इंटरेस्ट! अब 444 दिनों की एफडी पर मिलेगा इतना इंटरेस्ट

Bank of Baroda New FD Scheme: देश के बड़े सरकारी बैंकों की लिस्ट में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल में नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की थी। BOB ने 7 अप्रैल को bob Square Drive Deposit Scheme के नाम से एफडी शुरू की थी

अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 5:08 PM
Story continues below Advertisement
BOB ने 7 अप्रैल को bob Square Drive Deposit Scheme के नाम से एफडी शुरू की थी।

Bank of Baroda New FD Scheme: देश के बड़े सरकारी बैंकों की लिस्ट में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल में नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की थी। BOB ने 7 अप्रैल को bob Square Drive Deposit Scheme के नाम से एफडी शुरू की थी। बैंक इस पर सालाना 7.15 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा था लेकिन अब बैंक ने इसी एफडी पर ब्याज घटा दिया है। ये स्कीम 444 दिनों के पीरियड की है, जो एसबीआई बैंक की अमृत वृष्टि स्कीम की तरह ही थी। एसबीआई की स्पेशल स्कीम 444 दिनों की है। ये नई दरें 5 मई 2025 से लागू हो गई हैं।

BOB स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम में इंटरेस्ट रेट

सामान्य नागरिकों को 7.15% सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा था, जिसे घटाकर 7.10 फीसदी कर दिया गया है। सीनियर सिटीजन को 7.65% सालाना ब्याज ऑफर किया जा, जिसे घटाकर 7.60 ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा सुपर सीनियर सिटीजन नागरिकों को 7.75% सालाना ब्याज की जगह 7.70 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। बैंक ने इस एफडी पर 0.05 फीसदी ब्याज घटा दिया है।


BOB की FD पर ब्याज

7 दिन से 14 दिन - आम जनता के लिए 4.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 4.50 प्रतिशत

15 दिन से 45 दिन - आम जनता के लिए 4.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 4.50 प्रतिशत

46 दिन से 90 दिन - आम जनता के लिए 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6 प्रतिशत

91 दिन से 180 दिन - आम जनता के लिए 5.60 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6.10 प्रतिशत

181 दिन से 210 दिन - आम जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6.25 प्रतिशत

211 दिन से 270 दिन - आम जनता के लिए 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6.75 प्रतिशत

271 दिन और उससे अधिक और 1 साल से कम - आम जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7 प्रतिशत

1 साल - आम जनता के लिए 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.30 प्रतिशत

1 साल से अधिक और 400 दिनों से कम - आम जनता के लिए 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.40 प्रतिशत

400 दिन से अधिक और 2 साल तक - आम जनता के लिए 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.40 प्रतिशत

2 साल से अधिक और 3 साल तक - आम जनता के लिए 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.50 प्रतिशत

3 साल से अधिक और 5 साल तक - आम जनता के लिए 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.30 प्रतिशत

5 साल से अधिक से 10 साल तक - आम जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.50 प्रतिशत

10 साल से अधिक (कोर्ट ऑर्डर स्कीम) - आम जनता के लिए 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6.75 प्रतिशत

444 दिन - (Square Drive Deposit Scheme) - आम जनता के लिए 7.10 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.60 प्रतिशत

EPFO का बड़ा फैसला! PF निकालने के लिए नहीं लगेगा कैंसिल चेक, न कंपनी की मंजूरी, 2 दिन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।