बैंक ऑफ बड़ौदा का आपका चेक नहीं होगा क्लीयर! नहीं किया ये काम तो फंस जाएगा पैसा, BOB के बदल गए हैं नियम

Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) का चेक क्लीयर नहीं होगा, अगर आपने ये काम नहीं किया। BoB के रूल्स बदल गए हैं। अगर आपने बैंक को जानकारी नहीं दी तो बैंक चेक को पास नहीं करेगा। आपके पैसे ट्रांसफर होने का काम फंस सकता है

अपडेटेड May 28, 2025 पर 1:33 PM
Story continues below Advertisement
Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) का चेक क्लीयर नहीं होगा, अगर आपने ये काम नहीं किया।

Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) का चेक क्लीयर नहीं होगा, अगर आपने ये काम नहीं किया। BoB के रूल्स बदल गए हैं। अगर आपने बैंक को जानकारी नहीं दी तो बैंक चेक को पास नहीं करेगा। आपके पैसे ट्रांसफर होने का काम फंस सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने चेक की सुरक्षा को मजबूत बनाने और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए Positive Pay System की अनिवार्यता की लिमिट को घटाने का फैसला किया है। पहले यह सुविधा 5 लाख रुपये या उससे अधिक के चेक पर लागू थी, लेकिन अब यह वैल्यू कम हो गई है। अब 2 लाख रुपये के चेक पर भी बैंक को जानकारी देना अनिवार्य होगा।

क्या है Positive Pay System?

पॉजिटिव पे सिस्टम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 1 जनवरी 2021 को शुरू किया गया था। इसके तहत ग्राहक को चेक जारी करने से पहले बैंक को उस चेक से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी देनी होती है, जैसे चेक नंबर, तारीख, अमाउंट, लाभार्थी का नाम आदि। इससे बैंक चेक क्लीयर करने से पहले उसमें दी जानकारी को वैरिफाई करना होगा। ताकि, धोखा होने की संभावना कम हो।


बदला हुआ नियम कब से लागू होगा?

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अब इस सिस्टम को कम अमाउंट के चेक पर भी अनिवार्य बनाने का फैसला किया है। यह तीन चरणों में लागू होगा।

1 मई 2025 से: 4 लाख रुपये या उससे अधिक के चेक पर अनिवार्य

1 अगस्त 2025 से: 3 लाख रुपये या उससे अधिक के चेक पर अनिवार्य

1 नवंबर 2025 से: 2 लाख रुपये या उससे अधिक के चेक पर अनिवार्य

Positive Pay की जानकारी कैसे भेजें?

Bank of Baroda ने ग्राहकों के लिए कई आसान विकल्प दिए हैं जिनके जरिए वे चेक की जानकारी भेज सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग (Baroda M-Connect Plus)

नेट बैंकिंग (BOB iBanking)

बैंक शाखा में जाकर

SMS भेजकर

कॉल सेंटर के जरिए

WhatsApp बैंकिंग

बैंक की वेबसाइट के जरिए

चेक देने से पहले ही इसकी जानकारी बैंक को भेज दें, ताकि क्लियरेंस में कोई रुकावट न आए।

मोबाइल बैंकिंग से कैसे करें Positive Pay Confirmation?

Baroda M-Connect Plus ऐप में लॉग इन करें।

Request Services में जाकर Positive Pay Confirmation चुनें।

अकाउंट चुनें

चेक नंबर, अमाउंट, लाभार्थी का नाम, तारीख और ट्रांजेक्शन कोड भरें।

MPIN डालकर वैरिफाई करें।

नेट बैंकिंग से कैसे करें Positive Pay Confirmation?

BOB iBanking में लॉग इन करें।

Services > Cheque Book > Centralized Positive Pay Mechanism पर जाएं

चेक की सभी जरूरी जानकारी भरें

ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालकर पुष्टि करें

अगर आप 2 लाख या उससे अधिक का चेक जारी कर रहे हैं तो तय तारीखों के बाद Positive Pay Confirmation देना अनिवार्य होगा। इससे आपकी अमाउंट सुरक्षित रहेगी और फर्जीवाड़े से बच सके।

Bank Holidays in June 2025: जून में 12 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक, ब्रांच जानें से पहले चेक

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 28, 2025 1:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।