Credit Cards

बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफर कर रहा है सबसे सस्ता होम लोन! सिर्फ 8 फीसदी है ब्याज

Bank of Baroda Home Loan interest rate: अगर आप घर खरीदने के लिए होम लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारत के प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने नए आवेदकों के लिए होम लोन की ब्याज दरों में 40 बेसिस प्वाइंट (bps) की कटौती की है

अपडेटेड May 06, 2025 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
Bank of Baroda Home Loan interest rate: अगर आप घर खरीदने के लिए होम लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

Bank of Baroda Home Loan interest rate: अगर आप घर खरीदने के लिए होम लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारत के प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने नए आवेदकों के लिए होम लोन की ब्याज दरों में 40 बेसिस प्वाइंट (bps) की कटौती की है। अब बैंक की होम लोन ब्याज दरें 8.00% सालाना से शुरू होंगी, जो पहले 8.40% सालाना थी।

यह कटौती भारतीय रिजर्व बैंक के अप्रैल की शुरुआत में रेपो रेट में 50 आधार अंक की कटौती के बाद की गई है। इसका असर अब बैंकों के लोन और जमा दरों पर भी दिखने लगा है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने मौजूदा लोन ग्राहकों को पहले ही रेपो दर में हुई इस कटौती का लाभ दे दिया है।

किसे मिलेगा कम ब्याज दर का फायदा?


नई ब्याज दरें उन ग्राहकों पर लागू होंगी जो होम लोन या होम इम्प्रूवमेंट लोन के लिए 15 लाख रुपये या उससे अधिक का लोन ले रहे हैं। ब्याज दर ग्राहक के क्रेडिट स्कोर से जुड़ी है। मतलब जिनका स्कोर अच्छा होगा उन्हें बेहतर दर मिलेगी। इसके साथ ही बैंक कुछ खास छूट भी दे रहा है।

महिला आवेदकों को 0.05% सालाना की छूट

40 साल से कम आयु वालों को 0.10% सालाना की छूट

अन्य बैंकों से ट्रांसफर, बने हुए घर और सरकारी मंजूर हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए भी 0.10% की छूट दी जाएगी।

होम लोन की ब्याज दरें

बैंक ऑफ बड़ौदा के अलग-अलग होम लोन प्रोडक्ट पर ब्याज दरें 8.00% से लेकर 10.10% सालाना के बीच हैं, जो आवेदक की प्रोफाइल यानी सैलरीड या नॉन सैलरीड, लोन अमाउंट और CIBIL स्कोर पर निर्भर करती हैं। सैलरीड को लोन 8 फीसदी से 9.50 फीसदी तक और नॉन सैलरीड को 8 से 9.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

Baroda Max Savings (75 लाख रुपये तक): 8.00% से 9.60%

CRE Home Loans: 8.25% से 10.10%

बदल गए हैं MCLR रेट्स

बैंक ऑफ बड़ौदा की नई MCLR दरें – ये दरें 12 अप्रैल से लागू हैं।

1 साल MCLR – 9.00%

6 महीने MCLR – 8.80%

3 महीने MCLR – 8.55%

यह कटौती उन ग्राहकों के लिए राहत लेकर आई है जो घर खरीदने की योजना बना रहे हैं। बैंक की डिजिटल होम लोन सुविधा से जल्दी और कम डॉक्यूमेंट्स में लोन मंजूरी भी ली जा सकती है।

Gold Rate Today: आज 2,000 रुपये महंगा हुआ सोना, जानिये मंगलवार 6 मई का गोल्ड रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।