Bank work 5 Days: बजट में बैंक कर्मचारियों को राहत मिलेगी। बैंक हफ्ते में सिर्फ पांच दिन खुलेंगे। देश के करोड़ों बैंक ग्राहकों को लिए बैंक ब्रांच खुलने और बंद होने का टाइम बदल जाएगा। सरकार बैंकों को पांच दिन खोलने के फैसले को हरी झंडी दिखाएगी। क्या सरकार बजट में इस अहम फैसले पर अपनी मुहर लगाती है या नहीं, ये कल 1 फरवरी को पता चल जाएगा। कल 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपना बजट पेश करेंगी।
5 दिन खुले बैंक – बैंक कर्मचारी और एसोसिएशन की मांग
बैंक कर्मचारी और एसोसिएशन काफी लंबे समय सरकार से पांच दिन वर्किंग किये जाने की मांग कर रहे हैं। अगर सरकार ऐसा करती है तो बैंको को रोजाना ब्रांच में 40 मिनट एक्स्ट्रा काम करना पड़ेगा। उसके बाद हर हफ्ते शनिवार और रविवार को बैंक ब्रांच बंद रहेंगे। अभी तक बैंकों में पहले और तीसरे शनिवार काम होता है। दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। बैंकों में 5 दिन काम करने को लेकर बैंक कर्माचारी एसोसिएशन, RBI और सरकार के अधिकारियों के बीच कई बार चर्चा हुई है। हालांकि, अब ये पूरा मामले पर RBI और सरकार की मंजूरी मिलना बाकी है। इसके बाद ही देश में 5 दिन वर्किंग का सिस्टम देश के सभी बैंकों में लागू होगा।
बैंक कर्मचारियों को महीने में 6 की जगह 8 छुट्टी मिलेगी।
बैंक कर्मचारी महीने में 6 छुट्टी की जगह 8 छुट्टी की मांग कर रहे हैं। इसके लिए बैंक कर्मचारी यूनियनों और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के बीच सहमति बन चुकी है। अब ये पूरा मामला सरकार और RBI के की मंजूरी के लिए पेंडिंग है।
बैंक ग्राहकों को होगी परेशानी
बैंकों मे 5 दिन वर्किंग होने से लोगों को अपने काम निपटाने में परेशानी हो सकती है। खासकर, जो लोग वर्किंग होते हैं, जो शनिवार के दिन अपने काम निपटाते हैं। उन्हें अपने काम निपटाने के लिए शनिवार नहीं मिलेगा। 5 दिनों की विंडों में ही काम निपटाना होगा।
बैंक ब्रांच खुलने और बंद होने का ये होगा नया टाइम?
अगर सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो बैंक 40 मिनट एक्स्ट्रा खुलेंगे। बैंक ब्रांच सुबह 9:45 बजे से खुलेंगी। जो अभी 10 बजे पब्लिक डीलिंग के लिए खुल जाती है। यानी, अपने रेगुलर टाइम से 15 मिनट पहले बैंक ब्रांच पब्लिक के लिए खुल जाएगी। शाम में बैंक ब्रांच 5:30 बजे तक बंद होगी। जो अभी 5 बजे तक बंद होती हैं। अभी ज्यादातर बैंक 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पब्लिक डीलिंग के लिए खोले जाते हैं। यूनियनों का कहना है कि 5 दिन वर्किंग लागू होने से कस्टमर सर्विस पर असर नहीं पड़ेगा। बैंक कर्मचारियों के कामकाज के घंटों को प्रतिदिन करीब 40 से 45 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है।