Credit Cards

बैंक कर्मचारियों को जल्द मिल सकता है दो वीक ऑफ, इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पिछले महीने हुई एक बैठक में, इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) ने बैंक में पांच दिनों तक काम-काज को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव को अब अंतिम मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है। बैंक कर्मचारी काफी लंबे वक्त से दो दिन के वीक ऑफ की मांग कर रहे थे। अभी बैंक कर्मचारियों को हर हफ्ते रविवार के दिन छुट्टी मिलती है। इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकिंग ऑफ रहता है

अपडेटेड Aug 07, 2023 पर 8:20 PM
Story continues below Advertisement
इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) ने बैंक में पांच दिनों तक काम-काज को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव को अब अंतिम मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है

बैंक कर्मचारियों को वीक ऑफ से जुड़ी जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। दरअसल मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पिछले महीने हुई एक बैठक में, इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) ने बैंक में पांच दिनों तक काम-काज को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव को अब अंतिम मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है।

बैंक में भी मिलेगा दो दिन का वीक ऑफ

बैंक कर्मचारी काफी लंबे वक्त से दो दिन के वीक ऑफ की मांग कर रहे थे। अभी बैंक कर्मचारियों को हर हफ्ते रविवार के दिन छुट्टी मिलती है। इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकिंग ऑफ रहता है। हालांकि साल 2015 तक, बैंक सभी शनिवारों सहित सप्ताह में छह दिन चालू रहते थे। अगर दो दिन के वीक ऑफ का प्रस्ताव मंजूर कर लिया जाता है तो बैंक सोमवार से शुक्रवार तक काम करेंगे, लेकिन उनके दैनिक कामकाजी घंटों को 45 मिनट तक बढ़ाया जाएगा।

PM Kisan Yojana: किश्त पाने के लिए किसान अभी से इन बातों का रखें ध्यान, वरना लग जाएगा तगड़ा चूना


ज्यादातर बैंकिंग काम हो गया है डिजिटल

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक एक बैंकर ने कहा कि अब लगभगद 80 फीसदी लेन देन डिजिटल तरीके से किया जा रहा है। इसके अलावा बैंक ब्रांच अब ग्राहकों के शिकायतों को निपटाने पर ज्यादा काम कर रही हैं। कुछ समझौतों पर कुछ साइन-ऑफ लेने के अलावा, जिसके लिए ग्राहकों के हस्ताक्षर के साइन लेने की जरूरत पड़ती है इन दिनों शाखाओं में जाने की ज्यादा जरूरत नहीं है।

जल्द ही मिल सकती है वित्त मंत्रालय की मंजूरी

एक सूत्र ने यह भी कहा कि अनौपचारिक बातचीत के आधार पर, वित्त मंत्रालय से जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है क्योंकि सरकार को बैंकर्स यूनियन के इस अनुरोध को स्वीकार करने में कोई समस्या नहीं होगी। वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पास ले जाया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।