Get App

बैंक कर्मचारियों को जल्द मिल सकता है दो वीक ऑफ, इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पिछले महीने हुई एक बैठक में, इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) ने बैंक में पांच दिनों तक काम-काज को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव को अब अंतिम मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है। बैंक कर्मचारी काफी लंबे वक्त से दो दिन के वीक ऑफ की मांग कर रहे थे। अभी बैंक कर्मचारियों को हर हफ्ते रविवार के दिन छुट्टी मिलती है। इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकिंग ऑफ रहता है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Aug 07, 2023 पर 8:20 PM
बैंक कर्मचारियों को जल्द मिल सकता है दो वीक ऑफ, इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) ने बैंक में पांच दिनों तक काम-काज को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव को अब अंतिम मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है

बैंक कर्मचारियों को वीक ऑफ से जुड़ी जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। दरअसल मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पिछले महीने हुई एक बैठक में, इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) ने बैंक में पांच दिनों तक काम-काज को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव को अब अंतिम मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है।

बैंक में भी मिलेगा दो दिन का वीक ऑफ

बैंक कर्मचारी काफी लंबे वक्त से दो दिन के वीक ऑफ की मांग कर रहे थे। अभी बैंक कर्मचारियों को हर हफ्ते रविवार के दिन छुट्टी मिलती है। इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकिंग ऑफ रहता है। हालांकि साल 2015 तक, बैंक सभी शनिवारों सहित सप्ताह में छह दिन चालू रहते थे। अगर दो दिन के वीक ऑफ का प्रस्ताव मंजूर कर लिया जाता है तो बैंक सोमवार से शुक्रवार तक काम करेंगे, लेकिन उनके दैनिक कामकाजी घंटों को 45 मिनट तक बढ़ाया जाएगा।

PM Kisan Yojana: किश्त पाने के लिए किसान अभी से इन बातों का रखें ध्यान, वरना लग जाएगा तगड़ा चूना

ज्यादातर बैंकिंग काम हो गया है डिजिटल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें