बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने मंगलवार को अपने ग्राहकों के लिए 'बीओबी के संग त्योहार की उमंग' अभियान को शुरू किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा का यह खास अभियान 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा। अपने इस अभियान के तहत बैंक ने काफी शानदार इंटरेस्ट रेट पर होम लोन, पर्ससनल लोन, व्हीकल लोन और एजुकेशन लोन पर फेस्टिव ऑफर को लॉन्च किया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च किया फेस्टिव ऑफर
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने इस फेस्टिव ऑफर में 4 नए सेविंग अकाउंट्स को लॉन्च किया है। इसमें ग्राहकों को कई सारे फायदों के साथ काफी शानदार इंटरेस्ट रेट पर होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर फेस्टिव सीजन के दौरान डिस्काउंट का फायदा देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेवल और फूड जैसी कई कटेगरी में बड़े ब्रांड्स के साथ समझौता किया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा होम या ऑटो लोन
त्योहारी सीजन के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को 8.40 फीसदी सालाना के हिसाब से होम लोन दे रहा है। वहीं कार लोन 8.70% सालाना के हिसाह से मिल रहा है। इसमें ग्राहकों से कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी। वहीं बैंक 8.55% सालाना के हिसाब से एजुकेशन लोन दिया जा रहा है। इसमें ग्राहकों को 60 बेसिस प्वाइंट का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा यह बैंक फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को 10.10% सालाना के हिसाब से पर्सनल लोन दे रहा है। इसमें किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी।
BoB ने लॉन्च किए चार नए सेविंग अकाउंट्स
BoB ने अपने ग्राहकों के लिए चार नए सेविंग अकाउंट्स को भी लॉन्च किया है। इनमें बॉब लाइट सेविंग अकाउंट भी शामिल है। इसमें ग्राहकों को लाइफटाइम के लिए मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की दिक्कत से निजात मिल गई है। इसके अलावा BoB BRO सेविंग अकाउंट भी शामिल है। जिसे कि खास तौर पर स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया गया है। इसके अलावा बैंक ने BoB फैमिली अकाउंट भी लॉन्च किया है जिसे कि खास तौर पर फैमिली की जरूरतों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। BoB ने एनआरआई पावरपैक अकाउंट को भी लॉन्च किया है।