SBI Sarvottam vs SBI Wecare: सीनियर सिटीजन के लिए कौनसी स्कीम है बेस्ट, कम समय में कौन बनाएगा अमीर

SBI Sarvottam vs SBI Wecare: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) ग्राहकों को जरूरतों को ध्यान में रखकर कई स्कीम चलाता है। SBI बैंक सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर एसबीआई अमृत कलश, एसबीई वीकेयर (SBI Wecare) और एसबईआई सर्वोत्तम स्कीम चला रहा है

अपडेटेड Sep 14, 2023 पर 2:32 PM
Story continues below Advertisement
SBI बैंक सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर एसबीआई अमृत कलश, एसबीई वीकेयर और एसबईआई सर्वोत्तम स्कीम चला रहा है।

SBI Sarvottam vs SBI Wecare: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) ग्राहकों को जरूरतों को ध्यान में रखकर कई स्कीम चलाता है। SBI बैंक सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर एसबीआई अमृत कलश, एसबीई वीकेयर (SBI Wecare) और एसबईआई सर्वोत्तम स्कीम चला रहा है। कई बैंक एफडी पर सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। यही कारण है कि एसबीआई ग्राहकों को निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए नई एसबीआई सर्वोत्तम योजना में ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है।

SBI सर्वोत्तम योजना

SBI की सर्वोत्तम योजना में पीपीएफ, NSC और पोस्ट ऑफिस की सेविंग योजनाओं की तुलना में ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। एसबीआई की इस योजना के सबसे बड़ा फायदा है कि ये सिर्फ एक साल और 2 साल की ही स्कीम है। यानी, आप कम समय में बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं। एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में ग्राहकों को 2 साल की जमा यानी एफडी पर 7.4 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। ये ब्याज दर आम जनता के लिए है। वहीं, सीनियर सिटीजन को इसी योजना पर 7.90 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। वहीं, एक साल के निवेश पर आम जनता को 7.10 फीसदी और सीनिसर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज मिल रहा है।


इतना होगा ग्राहकों को फायदा

सीनियर सिटीजन के लिए 15 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये से अधिक के 1 साल के सर्वोत्तम डिपॉजिट के लिए वार्षिक यील्ड 7.82 फीसदी है। जबकि, दो साल के डिपॉजिट के लिए यील्ड 8.14 फीसदी है। 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की बल्क डिपॉजिट पर SBI वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल के लिए 7.77 फीसदी और 2 साल के लिए 7.61 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है।

इतना पैसा कर सकते हैं निवेश

एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में ग्राहक को न्यूनतम 15 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं। ये योजना उनके लिए बेस्ट है जिनका रिटायरमेंट हुआ है और उनके पास पीएफ फंड का पैसा आया हुआ है। वह एसबीआई की इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इसमें 2 करोड़ रुपये से अधिक निवेश का भी ऑप्शन है लेकिन ब्याज 0.05 फीसदी कम है। हालांकि, इस योजना में कब तक पैसा निवेश कर सकते हैं इसकी जानकारी वेबसाइट पर नहीं है।

ये हैं नियम

एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में समय से पहले पैसा नहीं निकाल सकते। ये नॉन-कॉलेबल योजनाएं हैं जिनमें समय से पहले पैसा नहीं ले सकते। अगर समय से पहले पैसा निकालते हैं तो चार्ज देना होगा। इसमें कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है।

एसबीआई अमृत कलश योजना

एसबीआई 400 दिनों की स्पेशल अमृत कलश एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत और अन्य को 7.1 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।

एसबीआई वीकेयर (SBI WeCare)

एसबीआई वीकेयर स्पेशल एफडी योजना की शुरुआत वरिष्ठ नागरिकों को कोविड के समय में उनके पैसे को सुरक्षित रखने के विकल्प के तौर पर शुरू किया गया था। इस एफडी स्कीम में न्यूनतम निवेश करके आप 5 साल और 10 साल में ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं। SBI WeCare FD पर 50bps यानी 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है।  फिलहाल एसबीआई की यह एफडी स्कीम 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। इसमें 30 सितंबर तक इसमें निवेश करना होगा।

कौनसी स्कीम है बेहतर

एसबीआई वीकेयर स्कीम में आपका पैसा 5 से 10 साल के लिए ब्लॉक होगा लेकिन सर्वोत्तम में 2 साल के लिए निवेश करना होगा। वहीं, अमृत कलश में 400 दिन के लिए पैसा निवेश किया जाएगा।

AUGUST WPI DATA: थोक महंगाई अगस्त में 5 महीनों के हाई पर, हिट किया -0.52% का स्तर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 14, 2023 2:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।