HDFC Bank: अगर आप एचडीएफसी बैंक के जरिए लोन लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में बढ़ोतरी की है। इसका मतलब है कि एचडीएफसी बैंक में अब लोन लेना महंगा हो जाएगा। बैंक की वेबसाइट के अनुसार 3 महीने की अवधि के लिए ऋण ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वाइंट तक की वृद्धि की गई है। HDFC बैंक में MCLR ब्याज दरें अब 9.10 फीसदी और 9.45 फीसदी के बीच होंगी।
अलग-अलग अवधि के लिए कितनी है लेटेस्ट ब्याज दरें
एचडीएफसी बैंक ने 3 महीने की अवधि के अलावा किसी भी अन्य लेंडिंग रेट में बदलाव नहीं किया है। ओवरनाइट के लिए बैंक 9.10% और एक महीने के लिए 9.15% की ब्याज दर पर लोन देता है। तीन महीने की अवधि पर बैंक ने 9.25% से 9.30% तक 5 बीपीएस की वृद्धि की है। छह महीने की MCLR 9.40% है। एक साल की एमसीएलआर 9.45 फीसदी है। बदलाव के बाद दो साल और तीन साल की MCLR 9.45% है।
MCLR वह मिनिमम इंटरेस्ट रेट है जो किसी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट द्वारा किसी खास लोन के लिए वसूला जाता है। यह लोन के लिए इंटरेस्ट रेट की लोअर लिमिट तय करता है। MCLR में किसी तरह के बदलाव का असर होम लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन की EMI पर पड़ता है। इसमें बढ़ोतरी के बाद अब कस्टमर्स को अब अधिक लोन चुकाना होगा।