अपना घर बनाना हर किसी का सपना होता है। कई बार अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए हमें होम लोन (Home Loan) की जरूरत पड़ती है। हालांकि होम लोन के लिए आपकी योग्यता के अलग अलग बैंकों में एलग अलग मानक या क्राइटेरिया हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए आने वाले वक्त में होम लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको अलग अलग बैंकों के इंटरेस्ट रेट के बारे में पता होना जरूरी है।
भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को सालाना 8.60% से 9.45% के बीच इंटरेस्ट रेट के हिसाब होम लोन ऑफर करता है। ये ब्याज दरें 31 दिसंबर 2023 तक वैध हैं।
ICICI बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
प्राइवेट सेक्टर का बड़ा बैंक ICICI बैंक अपने ग्राहकों को 9 फीसदी के हिसाब से होम लोन ऑफर कर रहा है। हालांकि यह ब्याज दर 750 - 800 के बीच सिबिल स्कोर वालों के लिए है। यह ब्याज दरें 30 सितंबर 2023 तक के लिए वैध हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) सैलरीड और नॉन-सैलरीड दोनों लोगों को 8.40% से 10.60% तक की ब्याज दरों पर होम लोन ऑफर करता है। इंटरेस्ट रेट लोन की सीमा और आवेदक के सिबिल स्कोर पर आधारित होगा। जो ग्राहक क्रेडिट बीमा नहीं खरीदने का विकल्प चुनते हैं, उनसे 0.05% का जोखिम प्रीमियम लिया जाएगा।
इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को 8.60% से 9.90% के हिसाब से होम लोन ऑफर करता है। यह बैंक अलग अलग ग्राहकों को अलग अलग इंटरेस्ट रेट पर इंटरेस्ट पर होम लोन ऑफर करता है।
होम लोन लेते समय सिबिल स्कोर काफी अहम होता है। एक अच्छा सिबिल स्कोर होने से आपको होम लोन लेने में आसानी होती है। होम लोन लेने के लिए 700 से ज्यादा का सिबिल स्कोर काफी अच्छा माना जाता है। CIBIL स्कोर अक्सर 300 से 900 के बीच होता है। ज्याजातर बैंक 650 के आस-पास सिबिल स्कोर वालों को आसानी से होम लोन दे देते हैं।