Get App

PNB के ग्राहक जरूर पूरी कर लें अपनी KYC, वरना आप नहीं यूज कर पाएंगे अपना खाता

PNB ने अपने ग्राहकों से RBI गाइडलाइन के मुताबिक 31 अगस्त 2023 से पहले केवाईसी जानकारी अपडेट करने को कहा है। 2 अगस्त, 2023 को जारी पीएनबी प्रेस रिलीज के मुताबिक जिन ग्राहकों के खाते में केवाईसी अपडेट होना बाकी है उनको बैंक से उनको रजिस्टर्ड पते पर दो नोटिस भेजे गए हैं और उनके जरिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए सूचित किया गया है। इसके अलावा अखबार में भी इससे जुड़ी जानकारी दी गई है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Aug 03, 2023 पर 10:57 PM
PNB के ग्राहक जरूर पूरी कर लें अपनी KYC, वरना आप नहीं यूज कर पाएंगे अपना खाता
PNB ने अपने ग्राहकों से RBI गाइडलाइन के मुताबिक 31 अगस्त 2023 से पहले केवाईसी जानकारी अपडेट करने को कहा है

सरकारी क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों से RBI गाइडलाइन के मुताबिक 31 अगस्त 2023 से पहले केवाईसी जानकारी अपडेट करने को कहा है। 2 अगस्त, 2023 को जारी पीएनबी प्रेस रिलीज के मुताबिक जिन ग्राहकों के खाते में केवाईसी अपडेट होना बाकी है उनको बैंक से उनको रजिस्टर्ड पते पर दो नोटिस भेजे गए हैं और उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए सूचित किया गया है। इसके अलावा अखबार में भी इससे जुड़ी जानकारी दी गई है।

क्या कहा गया है सूचना में

अखबार में दी गई सूचना के मुताबिक RBI की गाइडलाइन के मुताबिक सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेट कराना जरूरी है। गाइडलाइन में कहा गया है कि अगर आपका खाता 31.03.2023 तक केवाईसी अपडेट के लिए है तो आपसे अपील है कि आप अपनी केवाईसी पीएनबी वन, आईबीएस, रजिसटर्ड मेल या फिर पोस्ट के जरिए या फिर 31.08.2023 से पहले किसी भी ब्रांच में खुद से जाकर अपनी केवाईसी अपडेट करा सकते हैं। ऐसा ना करने पर आपको अकाउंट एक्सेस करने पर रोका जा सकता है।

SBI के ग्राहक तुरंत जाएं बैंक, सबसे पहले निपटाएं अपना ये काम, एग्रीमेंट करें साइन, देर करने पर फंस जाएंगे आप

क्या है PNB वन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें