सरकारी क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों से RBI गाइडलाइन के मुताबिक 31 अगस्त 2023 से पहले केवाईसी जानकारी अपडेट करने को कहा है। 2 अगस्त, 2023 को जारी पीएनबी प्रेस रिलीज के मुताबिक जिन ग्राहकों के खाते में केवाईसी अपडेट होना बाकी है उनको बैंक से उनको रजिस्टर्ड पते पर दो नोटिस भेजे गए हैं और उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए सूचित किया गया है। इसके अलावा अखबार में भी इससे जुड़ी जानकारी दी गई है।