Get App

Gold Price: इस धनतरेस सोना बनाएगा नया रिकॉर्ड! ₹1.3 लाख/10 ग्राम तक जा सकती है कीमत; कब पहुंचेगा ₹1.5 लाख पर

कमजोर अमेरिकी डॉलर और महंगाई के लगातार दबाव से सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों को लेकर निवेशकों की मांग और बढ़ेगी। अस्थिर शेयर बाजारों और अस्थिर बॉन्ड यील्ड के बीच निवेशक सेफ एसेट माने जाने वाले गोल्ड में एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड के जरिए नए सिरे से निवेश कर रहे हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 10:00 AM
Gold Price: इस धनतरेस सोना बनाएगा नया रिकॉर्ड! ₹1.3 लाख/10 ग्राम तक जा सकती है कीमत; कब पहुंचेगा ₹1.5 लाख पर
साल 2025 में सोना लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देख चुका है।

सोने की चमक हाल फिलहाल फीकी नहीं पड़ने वाली है। आउटलुक मजबूत बना हुआ है और इस साल धनतेरस पर यह नए रिकॉर्ड बना सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि चल रहे वैश्विक आर्थिक बदलाव और ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीदें सोने की रफ्तार को कायम रख रही हैं। साल 2025 में सोना लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देख चुका है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर, दिसंबर में डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोने की कीमतें बीते सप्ताह 1,22,284 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चली गईं। इसकी वजह डोमेस्टिक फैक्टर्स के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स भी रहे। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा के अनुसार, "यह तेजी वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों से प्रेरित है। कमजोर अमेरिकी डॉलर ने अन्य मुद्राओं में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए सोना अधिक किफायती बना दिया, जिससे मांग को और बढ़ावा मिला।"

एक फैक्टर यह भी है कि दुनिया भर के केंद्रीय बैंक सोने को लगातार खरीद रहे हैं। कई देश अपने रिजर्व में विविधता ला रहे हैं। इसके चलते सोने की आधिकारिक खरीद कई दशकों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की हेड वंदना भारती के मुताबिक, "रिकॉर्ड हाई कीमतों पर भी केंद्रीय बैंकों और ईटीएफ की ओर से मजबूत खरीद, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और फिएट करेंसी में घटते भरोसे से सोने की कीमतें हाई बनी रहेंगी।" फिएट करेंसी मतलब वह करेंसी, जिसे सरकार वैध मुद्रा यानि लीगल टेंडर घोषित करती है। जैसे- भारत में रुपया, अमेरिका में डॉलर।

धनतेरस पर कहां होगा सोना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें