रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पर्नल लोन और क्रेडिट लोन लेने के नियमों को सख्त बना दिया है। अब आपके लिए पर्नल लोन या फिर क्रेडिट लोन लेने पहले के मुकाबले थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है। दरअसल मीडिया में चल रही खबरों की अगर मानें तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंको के लिए अनसिक्योर्ड रिटेल लोन और क्रेडिट लोन जारी करने के तहत बैकग्राउंड को चेक करने के काम को और भी ज्यादा सख्त बना दिया है।
क्या होता है अनसिक्योर्ड लोन
बता दें कि अनसिक्योर्ड लोन उसे कहते हैं जिसमें बैंकों में कुछ भी गिरवी नहीं रखा जाता है। इसी वजह से इस तरह के लोन पर दूसरे लोन के मुकाबले इंटरेस्ट रेट भी ज्यादा होता है। रिजर्व बैंक ने इस तरह के लोन के रिकवर ना होने की वजह ऐसा कदम उठाया है। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने बैंकों को भी इसे लेकर आगाह किया है। साथ ही इस तरह के लोन के डिफॉल्ट करने के जोखिमों के बीच रिजर्व बैंक अनसिक्योर्ड पोर्टफोलियो पर भी लगाम लगाने की तैयारी कर रहा है।
तेजी से बढ़ा है पर्सनल लोन लेने का ट्रेंड
बता दें कि कोरोना महामारी के बाद से ही क्रेडिट कार्ड और पर्नल लोन लेने का ट्रेंड लोगों में काफी तेजी से बढ़ा है। आंकड़े भी इसी तरफ इशारा करते हैं। अगर हम आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि साल 2022 में पर्सनल लोन लेने वालों की गिनती 7.8 करोड़ से बढ़कर 9.9 करोड़ तक पहुंच गई थी। इसी तरह से क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन लेने वालों की गिनती भी 1.3 लाख करोड़ से 1.7 लाख करोड़ तक पहुंच गई थी। वहीं फरवरी 2022 के आंकड़े यह बताते हैं कि इस दौरान पर्सनल लोन लेने वालों की गिनती 33 लाख करोड़ से बढ़कर 40 लाख करोड़ पर पहुंच गई थी। हालांकि RBI ने इस तरह के लोन पर डिफॉल्ट के जोखिम को देखते हुए अनसिक्योर्ड लोन पर सख्ती बरतने को कहा हैष