SBI FASTag Balance: अब आसानी से जान सकेंगे अपना FASTag बैलेंस, बैंक ने लॉन्च की नई SMS सर्विस

SBI FASTag Balance: SBI का फास्टैग यूज करने वाले कस्टमर अब अपने रजिस्टर्ड नंबर से 7208820019 पर एक SMS भेजकर अपना SBI FASTag बैलेंस जान सकते हैं। बैंक ने यह भी बताया है कि आपको मैसेज कैसे भेजना है

अपडेटेड Sep 11, 2022 पर 3:03 PM
Story continues below Advertisement
FASTag सड़क मंत्रालय के महत्वाकांक्षी और सबसे सफल कार्यक्रमों में से एक है

SBI FASTag Balance: लोगों को अक्सर ये नहीं पता चल पाता है कि उनके फास्टैग (FastAG) में कितना बैलेंस है। लेकिन अब ये आसान हो गया है। आप अब आसानी से जान सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India – SBI) ने एक नई सर्विस शुरू की है। जिससे यूजर्स अब अपने फास्टैग का बैलेंस जान सकेंगे। इसके लिए SBI ने एक नंबर भी जारी किया है। FASTag का उपयोग करने वाले ग्राहक अपने रजिस्टर्ड नंबर से 7208820019 पर एक SMS भेजकर अपना FASTag बैलेंस चेक कर सकते हैं।

स्टेट बैंक के ट्वीट के मुताबिक, SBI फास्टैग ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7208820019 पर FTBAL लिखकर SMS भेजना होगा। इसके बाद कुछ ही सेकंड में मोबाइल पर फास्टैग का बैलेंस दिख जाएगा।

फास्टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन (Radio Frequency Identification - RFID) टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है। जिसके जरिए आपको सफर करते समय कैश ले जाने की जरूरत नहीं होती है। आपके सभी टोल पेमेंट फास्टैग के जरिए सेविंग अकाउंट से कट जाते हैं। फास्टैग से टोल का पेमेंट करने के लिए किसी भी व्यक्ति को फास्टैग अपने कार की विंडस्क्रीन पर लगाना होता है। जैसे ही टोल आता है आपके अकाउंट से अपने आप ही पैसा कट जाते हैं। दरअसल FASTag सड़क मंत्रालय की महत्वाकांक्षी और सबसे सफल कार्यक्रमों में से एक है। इसने पूरे देश में हाईवे टोल इक्कट्ठा करने के तरीके को बदलकर रख दिया है।

Free VIP Mobile Number: फ्री में घर मंगाएं अपना मनपसंद VIP मोबाइल नंबर, ये है बेहद आसान तरीका


जानिए कैसे चेक करें बैलेंस

-एक वाहन के लिए "FTBAL" टेक्स्ट के साथ 7208820019 नंबर पर एक SMS भेजें

- अगर आपके पास एक से ज्यादा SBI FASTags हैं, तो -FTBAL टाइप करें और इसे 7208820019 पर भेज दें।

-ये मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजा जाना चाहिए।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 11, 2022 2:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।