Free VIP Mobile Number: इंटरनेट और स्मार्टफोन के आने से कई तरह की सुविधाएं मिली है। इसके साथ ही लाइफस्टाइल में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। जिस तरह लोग गाड़ियों के लिए VIP नबर लेते हैं। वैसे ही लोग मोबाइल नंबर भी VIP लेने की कोशिश में रहते हैं। अगर आप भी VIP नंबर लेना चाहते हैं तो यह बेहद आसान हो गया है। आप घर बैठे फ्री में VIP नंबर हासिल कर सकते हैं। दरअसल, वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea -Vi) प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन वाले यूजर्स को VIP या फैंसी नंबर मुहैया करा रहा है।
यानी कि आप अपने हिसाब से कोई भी नंबर चुन सकते हैं। इस तरह के फोन नंबर्स को याद रखना बेहद आसान होता है। क्योंकि ये स्पेशल सीक्वेंस में होते हैं। अगर कोई यूजर अपने VIP नंबर को बंद कर देते हैं या सिम को कैंसिल कर देते हैं। ऐसी स्थिति में ये नंबर किसी और को जारी कर दिया जाता है।
जानिए कैसे मिलेगा VIP नंबर
अगर आप भी अपने लिए एक VIP नंबर चाहते हैं तो प्रीपेड हो या पोस्टपेड तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले आपको वोडाफोन आइडिया (Vi) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
इसके बाद New Connection सेक्शन पर क्लिक करें। फिर Fancy Number कैटेगरी पर क्लिक करना है। अब एक नए पेज में पहुंच जाएंगे। यहां आपको तय करना है कि प्रीपेड कनेक्शन चाहते हैं या फिर पोस्टपेड।
अब VIP फैंसी नंबर चुनने के लिए पिनकोड और मोबाइल नंबर समेत आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
इसके बाद यह चुनें कि आप प्रीपेड कनेक्शन चाहते हैं या फिर पोस्टपेड।
अब आप जो VIP फैंसी नंबर चाहते हैं उसे सर्च करें। जो भी फ्री नंबर्स होंगे वो आपके सामने उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
आप फ्री प्रीमियम नंबरों के बीच भी चुनाव कर सकते हैं कि आपको कौन-सा नंबर चाहिए। इसके लिए आपको 500 रुपये का शुल्क देना होगा।
इसके बाद आपको दूसरी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी। साथ ही अपना एड्रेस भी डालें जहां आपको सिम डिलीवर करानी चाहिए।
पेमेंट प्रोसेस को पूरा करें। फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करें और प्रोसेस पूरा करें।
फिर VIP नंबर की सिम आपके घर पर डिलीवर कर दी जाएगी।