लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) एक तरह का सिक्योर लोन माना जाता है। इस तरह के लोन को आप बैंकों और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल संस्थानों से ले सकते हैं। इस तरह के लोन के लिए आपको अपनी प्रॉपर्टी को बैंक के पास गिरवी रखना होता है। इसका मतलब यह है कि अगर आप लोन नहीं चुका पाते हैं तो बैंक आपकी प्रॉपर्टी को जब्त भी कर सकता है। ऐसे व्यक्ति जिनको पैसों की काफी सख्त जरूरत है वे अपनी प्रॉपर्टी पर लोन ले सकते हैं। हालांकि अगर आप इस तरह के लोन को लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अलग अलग बैंकों की ब्याज दरों को भी चेक कर लेना चाहिए। ऐसे में आइये जान लेते हैं कि भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में प्रॉपर्टी लोन पर आपको किस हिसाब से ब्याज चुकाना होगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में आप अपनी कुछ खास जरूरतों जैसे कि शिक्षा, शादी और हेल्थ जैसी जरूरतों के लिए आप प्रॉपर्टी लोन ले सकते हैं। हालांकि अप बिजनेस करने के लिए आप प्रॉपर्टी लोन नहीं ले सकते हैं। एसबीआई वेबसाइट पर आप प्रॉपर्टी लोन की सारी जानकारियां जैसे कि इसके लिए आपको कौन कौन से दस्तावेज देने होंगे, इसकी प्रक्रिया क्या है और इसमें आपको कितना ब्याज चुकाना होगा जैसी सारी डिटेल मौजूद है।
ये लोन भी ऑफर करता है बैंक
इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) होम टॉप अप लोन, होम लोन का बैलेंस ट्रांसफर, एनआरआई होम लोन, फ्लेक्सीपे होम लोन, प्रिविलेज होम लोन, शौर्य होम लोन और ट्राइबल प्लस सहित रेगुलर होम लोन भी ऑफर करता है। साथ ही प्रॉपर्टी पर लोन लेने से पहले आपको इसे चुकाने की क्षमता के बारे में भी पता कर लेना चाहिए। अगर आप इसे नहीं चुका पाते हैं तो आप पर फौजदारी की कार्रवाई की जा सकती है और बकाया रकम की वसूली के लिए आपकी प्रॉपर्टी को बेचा भी जा सकता है।