Credit Cards

RBI ने कहा, स्टार सिंबल वाले नोट भी बाकी नोटों की तरह ही वैध

RBI ने साफ किया है कि स्टार (*) सिंबल वाले बैंक नोट भी बाकी नोट की तरह ही वैध हैं। केंद्रीय बैंक के मुताबिक, इस नोट में फर्क सिर्फ इतना है कि इस नोट के शुरुआती अक्षरों और सीरियल नंबर के बीच स्टार सिंबल जोड़ा गया है। बैंक की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि स्टार सिंबल का मतलब यह है इस नोट को बदला गया है या इसे फिर से प्रिंट गया है...

अपडेटेड Jul 27, 2023 पर 9:08 PM
Story continues below Advertisement
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इन नोटों की वैधता पर सवाल उठने के बाद रिजर्व बैंक ने इस बारे में स्पष्टीकरण जारी किया है।

रिजर्व बैंक (RBI) ने साफ किया है कि स्टार (*) सिंबल वाले बैंक नोट भी बाकी नोट की तरह ही कानूनी रूप से सही हैं। केंद्रीय बैंक के मुताबिक, इस नोट में फर्क सिर्फ इतना है कि इस नोट के शुरुआती अक्षरों और सीरियल नंबर के बीच स्टार सिंबल जोड़ा गया है। रिजर्व बैंक की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि स्टार सिंबल का मतलब यह है इस नोट को बदला गया है या इसे फिर से प्रिंट गया है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इन नोटों की वैधता पर सवाल उठने के बाद रिजर्व बैंक ने इस बारे में स्पष्टीकरण जारी किया है।

केंद्रीय बैंक का कहना है कि स्टार सिंबल सीरियल नंबर वाले उस नोट के नंबर पैनल में स्टार डाला जाता है, जिसे गड़बड़ी की वजह से बदला गया हो। सीरियल नंबर वाले नोट पैकेट में होते हैं और एक पैकेट में 100 नोट होते हैं।

रिजर्व बैंक में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब के मुताबिक, अगस्त 2006 तक रिजर्व बैंक की तरफ से जारी किए गए बैंकनोट सीरियल नंबर वाले थे। ऐसे हर नोट में अलग सीरियल नंबर होता है और इस नंबर से पहले मिले-जुले तौर पर नंबर और अक्षर होते हैं। बैंक नोट 100 पीस के पैकेट में जारी किए जाते हैं।


बैंक ने सीरियल नंबर वाले नोट के उन पैकेटों के लिए स्टार सीरीज की शुरुआत थी, जिनमें गड़बड़ी थी। रिजर्व बैंक का कहना है कि स्टार सीरीज के नोट बाकी नोटों की तरह ही हैं और उनमें सिर्फ स्टार के तौर पर अतिरिक्त कैरेक्टर मौजूद है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।