YES Bank का नया ऐप! कस्टमर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं, डेवलप करने के लिए Microsoft से हुई डील

YES Bank Mobile Application : यस बैंक ने अपने लिए अगली जेनरेशन का मोबाइल एप्लीकेशन तैयार करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ एक समझौता किया है। यस बैंक अपना मोबाइल ऐप तैयार कराने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी। इसके जरिए कस्टमर्स को सामान्य बैंकिंग के अलावा ऑनलाइन पेमेंट्स, शॉपिंग, रिवार्ड्स, अन्य ऑफर्स के साथ-साथ कस्टमाइज्ड डैशबोर्ड आदि की पेशकश की जाएगी

अपडेटेड Jan 04, 2023 पर 8:42 AM
Story continues below Advertisement
इसके जरिये यस बैंक अपने कस्टमर्स को लोन, पेमेंट, डिपॉजिट, इनवेस्टमेंट, कार्ड्स आदि अन्य सेवाएं भी दे सकेगा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    YES Bank Mobile Application : यस बैंक ने अपना अगली जेनरेशन का मोबाइल एप्लीकेशन तैयार करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ एक समझौता किया है। यस बैंक अपना मोबाइल ऐप तैयार कराने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर प्लेटफॉर्म (Azure platform) का इस्तेमाल करेगी। इसके जरिए कस्टमर्स को सामान्य बैंकिंग कामकाज के अलावा ऑनलाइन पेमेंट्स, शॉपिंग, रिवार्ड्स, अन्य ऑफर्स के साथ-साथ कस्टमाइज्ड डैशबोर्ड आदि की पेशकश की जाएगी। YES Bank का ऐप माइक्रोसॉफ्ट के एंटरप्राइज ग्रेड क्लाउड प्लेटफॉर्म (enterprise-grade cloud platform) पर चलेगा। साथ ही, यस बैंक को इससे मर्चेंट्स और कॉमन प्लेटफॉर्म पर इकोसिस्टम पार्टनर्स को को जोड़कर सर्विसेज बढ़ाने में मदद मिलेगी।

    Fixed Deposit: Yes Bank ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें, सीनियर सिटिजन्स को मिलेगा 8% तक का रिटर्न

    कॉमन प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी ये सुविधाएं


    इसके जरिये यस बैंक अपने कस्टमर्स को लोन, पेमेंट, डिपॉजिट, इनवेस्टमेंट, कार्ड्स आदि अन्य सेवाएं भी दे सकेगा।

    YES Bank के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने कहा, हम खास बैंकिंग अनुभव देने के लिए टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल में अग्रणी रहे हैं। Microsoft के साथ हमारी भागीदारी कस्टमर्स को ऐसा ऐप देने की कोशिश करेगी, जिससे ट्रांजेक्शन के साथ ही एक कॉमन प्लेटफॉर्म पर अन्य गतिविधियां करना खासा आसान हो जाएगा।

    Yes Bank Share Price: 7% उछलकर 22 रुपये के पार पहुंचा यस बैंक, निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी

    कस्टमर्स को मिलेगा नया अनुभव

    Microsoft India के प्रेसिडेंट अनंत माहेश्वरी ने कहा, हम यस बैंक के डिजिटल बदलाव की कोशिशों में भागीदारी बनने से खासे उत्साहित हैं। Microsoft Azure, यस बैंक को ज्यादा सुरक्षित बनाएगा और एक ऐसा आर्किटेक्चर उपलब्ध कराएगा जिससे उसके लिए अपने कस्टमर्स को एक नया अनुभव देना आसान हो जाएगा।

    यस बैंक ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दर

    Yes Bank FD Interest Rates: यस बैंक ने हाल में 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में इजाफा किया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें आज यानी 3 जनवरी 2023 से लागू हो गई हैं। नई दरों के अनुसार अब 7 दिनों से लेकर 120 महीनों तक की FD पर आम निवेशकों को 3.25 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक ब्याज मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटिजन्स को इसी अवधि की FD पर 3.75% से 7.75% तक रिटर्न मिलेगा।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।