Get App

बैंक अकाउंट बंद करने से पहले सावधान, छिपे हुए चार्ज से बचने के लिए जरूरी चेकलिस्ट

बैंक अकाउंट बंद करने से पहले छिपे हुए चार्ज जैसे मिनिमम बैलेंस, डेबिट कार्ड फीस और ऑटो-डेबिट पर ध्यान देना जरूरी है। सही चेकलिस्ट अपनाकर ग्राहक अनचाहे जुर्माने और वित्तीय परेशानियों से बच सकते हैं।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 9:42 PM
बैंक अकाउंट बंद करने से पहले सावधान, छिपे हुए चार्ज से बचने के लिए जरूरी चेकलिस्ट

बैंक अकाउंट बंद करना जितना आसान दिखता है, उतना होता नहीं। अगर सही तैयारी नहीं की गई तो मिनिमम बैलेंस पेनल्टी, डेबिट कार्ड फीस और ऑटो-डेबिट जैसी वजहों से अनचाहे चार्ज कट सकते हैं।

अकाउंट बंद करने की प्रक्रिया और जोखिम

कई लोग सोचते हैं कि बैंक अकाउंट बंद करना सीधा-सा काम है फॉर्म भरें, बैलेंस ट्रांसफर करें और अकाउंट बंद हो जाए। लेकिन हकीकत में इसमें कई छिपे हुए चार्ज शामिल हो सकते हैं। यदि खाते में मिनिमम बैलेंस पूरा नहीं है या खाते में निगेटिव बैलेंस है, तो बैंक क्लोजर के समय पेनल्टी वसूल सकता है।

डेबिट कार्ड और ऑटो-डेबिट का असर

अकाउंट से जुड़ा डेबिट कार्ड अगर सक्रिय है तो उसकी वार्षिक फीस या बकाया चार्ज क्लोजर के समय काटे जा सकते हैं। इसी तरह यदि खाते से किसी लोन, म्यूचुअल फंड SIP या बीमा प्रीमियम का ऑटो-डेबिट सेटअप है, तो अकाउंट बंद करने से पहले इन्हें रोकना जरूरी है। वरना भुगतान फेल होने पर पेनल्टी लग सकती है और क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें