बैंक अकाउंट बंद करना जितना आसान दिखता है, उतना होता नहीं। अगर सही तैयारी नहीं की गई तो मिनिमम बैलेंस पेनल्टी, डेबिट कार्ड फीस और ऑटो-डेबिट जैसी वजहों से अनचाहे चार्ज कट सकते हैं।

बैंक अकाउंट बंद करना जितना आसान दिखता है, उतना होता नहीं। अगर सही तैयारी नहीं की गई तो मिनिमम बैलेंस पेनल्टी, डेबिट कार्ड फीस और ऑटो-डेबिट जैसी वजहों से अनचाहे चार्ज कट सकते हैं।
अकाउंट बंद करने की प्रक्रिया और जोखिम
कई लोग सोचते हैं कि बैंक अकाउंट बंद करना सीधा-सा काम है फॉर्म भरें, बैलेंस ट्रांसफर करें और अकाउंट बंद हो जाए। लेकिन हकीकत में इसमें कई छिपे हुए चार्ज शामिल हो सकते हैं। यदि खाते में मिनिमम बैलेंस पूरा नहीं है या खाते में निगेटिव बैलेंस है, तो बैंक क्लोजर के समय पेनल्टी वसूल सकता है।
डेबिट कार्ड और ऑटो-डेबिट का असर
अकाउंट से जुड़ा डेबिट कार्ड अगर सक्रिय है तो उसकी वार्षिक फीस या बकाया चार्ज क्लोजर के समय काटे जा सकते हैं। इसी तरह यदि खाते से किसी लोन, म्यूचुअल फंड SIP या बीमा प्रीमियम का ऑटो-डेबिट सेटअप है, तो अकाउंट बंद करने से पहले इन्हें रोकना जरूरी है। वरना भुगतान फेल होने पर पेनल्टी लग सकती है और क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ सकता है।
ITR और बैंक डिटेल्स
एक और अहम पहलू है आयकर रिटर्न (ITR)। यदि ITR फॉर्म में गलत बैंक अकाउंट नंबर या IFSC कोड दर्ज कर दिया गया है, तो टैक्स रिफंड आपके खाते में नहीं आएगा। इसलिए अकाउंट बंद करने से पहले यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि ITR में दी गई जानकारी अपडेट हो।
ग्राहकों के लिए चेकलिस्ट
1. खाते में बकाया राशि और मिनिमम बैलेंस की स्थिति जांचें।
2. डेबिट कार्ड से जुड़ी फीस या चार्ज क्लियर करें।
3. सभी ऑटो-डेबिट निर्देश (SIP, EMI, प्रीमियम) रोकें।
4. ITR और अन्य वित्तीय दस्तावेज़ों में बैंक डिटेल्स अपडेट करें।
5. बैंक से लिखित पुष्टि लें कि अकाउंट बंद हो चुका है।
बैंक अकाउंट बंद करना केवल फॉर्म भरने का काम नहीं है। यदि सावधानी नहीं बरती गई तो अनचाहे चार्ज और वित्तीय परेशानियां सामने आ सकती हैं। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अकाउंट बंद करने से पहले पूरी चेकलिस्ट पर ध्यान दें और सभी बकाया क्लियर करें। इससे न केवल पैसे की बचत होगी बल्कि भविष्य में किसी तरह की कानूनी या वित्तीय दिक्कत से भी बचा जा सकेगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।