एक हफ्ता पहले इंडिगो की उड़ान रद्द होने की परेशानी अब सोशल मीडिया पर नैरेटिव की लड़ाई बन चुकी है। सोशल मीडिया पर एक अनवेरिफाइड ओपन लेटर वायरल हो रहा है, जिसे कथित तौर पर एक इंडिगो कर्मचारी ने लिखा है। इस कथित 'व्हिसलब्लोअर' ने एयरलाइन की टॉप लीडरशिप पर आरोप लगाया गया है कि उनकी गलत नीतियों, थकान भरे रोस्टर और डर का माहौल बनाकर इंडिगो को इस हालत में पहुंचाया। खासकर CEO Pieter Elbers ने।
