Get App

इंडिगो में सब कुछ ठीक नहीं? गुमनाम व्हिसलब्लोअर ने CEO समेत टॉप मैनेजमेंट पर लगाए गंभीर आरोप

इंडिगो के ऑपरेशनल संकट के बीच एक गुमनाम लेटर वायरल है। इसमें CEO समेत टॉप मैनेजमेंट पर गलत नीतियों, थकान भरे रोस्टर और कर्मचारियों को डराने के आरोप लगे हैं। DGCA ने भी एयरलाइन से गंभीर चूक पर जवाब मांगा है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 9:39 PM
इंडिगो में सब कुछ ठीक नहीं? गुमनाम व्हिसलब्लोअर ने CEO समेत टॉप मैनेजमेंट पर लगाए गंभीर आरोप
यह ओपन लेटर 'फैलो सिटिजंस' और इंडिगो मैनेजमेंट के लिए लिखा गया है।

एक हफ्ता पहले इंडिगो की उड़ान रद्द होने की परेशानी अब सोशल मीडिया पर नैरेटिव की लड़ाई बन चुकी है। सोशल मीडिया पर एक अनवेरिफाइड ओपन लेटर वायरल हो रहा है, जिसे कथित तौर पर एक इंडिगो कर्मचारी ने लिखा है। इस कथित 'व्हिसलब्लोअर' ने एयरलाइन की टॉप लीडरशिप पर आरोप लगाया गया है कि उनकी गलत नीतियों, थकान भरे रोस्टर और डर का माहौल बनाकर इंडिगो को इस हालत में पहुंचाया। खासकर CEO Pieter Elbers ने।

यह पत्र ऐसे समय सामने आया है जब DGCA ने एल्बर्स को नोटिस जारी कर पूछा है कि इंडिगो में प्लानिंग, निगरानी और रिसोर्स मैनेजमेंट में हुई गंभीर चूक का जवाब 24 घंटे में दें।

वायरल लेटर में क्या-क्या आरोप हैं?

यह ओपन लेटर 'फैलो सिटिजंस' और इंडिगो मैनेजमेंट के लिए लिखा गया है। इसे लिखने वाले का दावा है कि वह सालों से इंडिगो में काम कर रहा है और उसने 'हर थकान भरी रात, कम वेतन और मुश्किल रोस्टर' झेले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें