Get App

Aadhaar verification: अब होटल, एयरपोर्ट पर नहीं देनी होगी Aadhaar की फोटोकॉपी, UIDAI ला रहा ये नया नियम

Aadhaar verification: सरकार डेटा लीक और बढ़ते फ्रॉड को देखते जल्द ही एक नया नियम लागू कर सकती है। इस नियम के तहत अब होटलों, इवेंट आयोजकों और अन्य संस्थाओं को आधार कार्ड की फोटोकॉपी रखना बंद करना होगा। इसके बजाय, उन्हें नई डिजिटल वेरिफिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्‍तेमाल करना होगा।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 10:23 AM
Aadhaar verification: अब होटल, एयरपोर्ट पर नहीं देनी होगी Aadhaar की फोटोकॉपी, UIDAI ला रहा ये नया नियम
अब होटल, एयरपोर्ट पर नहीं देनी होगी Aadhaar की फोटोकॉपी, UIDAI ला रहा ये नया नियम

Aadhaar verification: सरकार डेटा लीक और बढ़ते फ्रॉड को देखते जल्द ही एक नया नियम लागू कर सकती है। इस नियम के तहत अब होटलों, इवेंट आयोजकों और अन्य संस्थाओं को आधार कार्ड की फोटोकॉपी रखना बंद करना होगा। इसके बजाय, उन्हें नई डिजिटल वेरिफिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्‍तेमाल करना होगा। बता दें कि वर्तमान आधार एक्ट के अनुसार, किसी की आधार कॉपी बिना वजह रखना गलत है।

UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने PTI से बताया कि अब ऐसे संस्थानों को ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो संस्थाएं आधार से जुड़े वेरिफिकेशन का काम करती हैं। यह सिस्टम QR कोड स्कैन करके या आधार के नए मोबाइल ऐप से वेरिफिकेशन की सुविधा देगा। यह नया नियम जल्द ही लागू हो जाएगा। उन्होंने कहा, "इस नए नियम का उद्देश्य कागज आधारित वेरिफिकेशन को रोकना है।"

UIDAI कर रहा है एक ऐप की टेस्‍ट‍िंग

इस नए तरीके से वेरिफिकेशन करने पर बीच के सर्वर में आने वाली दिक्कतें भी दूर होंगी। जो संस्थाएं ऑफलाइन वेरिफिकेशन चाहती हैं, उन्हें एक API (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) दिया जाएगा। इससे वे इस वेरिफिकेशन सिस्टम को अपने सॉफ्टवेयर में जोड़ सकेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें