Credit Card लेने से पहले जरूर जान लें ये जरूरी बातें, नहीं तो फंस जाएंगे भारी कर्ज के जाल में

Credit Card लेने से पहले ये बातें जानना जरूरी है जो आपकी वित्तीय यात्रा को सुरक्षित और स्मार्ट बना सकते हैं। इन सवालों का सही जवाब जानने के बाद ही आप अपने लिए सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं और उसका जिम्मेदारी से उपयोग भी कर सकते हैं।

अपडेटेड Oct 31, 2025 पर 9:12 PM
Story continues below Advertisement

आज के डिजिटल जमाने में क्रेडिट कार्ड हर किसी की जरूरत बन गए हैं। खरीदारी से लेकर ट्रैवलिंग तक, ऑनलाइन भुगतान से लेकर बिल भुगतान तक, क्रेडिट कार्ड आपको सुविधाएं देते हैं और कई तरह के लाभ भी लेते हैं। क्रेडिट कार्ड लेना आकर्षक जरूर होता है, लेकिन इससे पहले खुद में समझना और पूछना जरूरी है कि क्या वास्तव में आपको इसकी आवश्यकता है। केवल ऑफर, कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स के लालच में बिना योजना के कार्ड लेना आपके लिए वित्तीय जोखिम बन सकता है। ऐसे में आइए समझते हैं वो बड़े कारक जिन्हें बिना समझे क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए।

कार्ड के खर्चों और फीस को जानें

क्रेडिट कार्ड पर कई तरह की फीस लगती हैं, जैसे कार्ड जारी करने का शुल्क, वार्षिक फीस, कार्ड बदलने का शुल्क, स्टेटमेंट फीस आदि। ये खर्चे आपकी बजट योजना को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए इन्हें पूरी तरह समझना जरूरी है।

अपनी क्रेडिट लिमिट और उपयोग को समझें


क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली लिमिट का सही और जिम्मेदाराना उपयोग करें। पूरी लिमिट का अधिकतर इस्तेमाल करने से क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है, जिससे भविष्य में लोन या अन्य क्रेडिट लेने में दिक्कत आ सकती है।

बिल समय पर चुकाना अनिवार्य

क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय पर करें, नहीं तो भारी ब्याज और विलंब शुल्क आपके लिए बोझ बन सकता है। यह न केवल आपके वित्तीय स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि क्रेडिट स्कोर को भी नुकसान पहुंचाता है।

सही कार्ड का चुनाव करें

अपने खर्च और आवश्यकता के हिसाब से क्रेडिट कार्ड चुनें। कुछ कार्ड यात्रा प्रेमियों के लिए बेहतर होते हैं, तो कुछ कैशबैक और रिवॉर्ड में। अपने उपयोग के हिसाब से सही विकल्प चुनना फायदेमंद रहेगा।

कौन से कार्ड के फायदे बेहतर हैं?

हर क्रेडिट कार्ड के फायदे अलग होते हैं, जैसे रिवॉर्ड, कैशबैक, ट्रैवल बेनिफिट्स आदि। अपने उपयोग के अनुसार कार्ड चुनें जिससे आपको ज्यादा फायदा हो।

वार्षिक फीस और अन्य शुल्क क्या हैं?

कार्ड लेते समय वार्षिक शुल्क, स्टेटमेंट फीस, नकद निकासी शुल्क आदि के बारे में पूरी जानकारी लें। बिना समझदारी के कार्ड लेने पर ये फीस आर्थिक बोझ बन सकती हैं।

कार्ड मैनेज करने की क्षमता

अधिक संख्या में क्रेडिट कार्ड रखना आसान नहीं होता। हर कार्ड का हिसाब रखना, बिल समय पर चुकाना महत्वपूर्ण है।

बिल भुगतान की तारीख और भुगतान विकल्प?

जान लें कि आपके कार्ड की बिलिंग साइकिल क्या है और किस तारीख तक भुगतान करना होगा। साथ ही ऑनलाइन, मोबाइल या बैंक शाखा से भुगतान विकल्प भी देखें।

क्रेडिट कार्ड एक आसान वित्तीय उपकरण है पर इसे समझदारी से इस्तेमाल करना जरूरी है। ये सवाल आपको सही कार्ड चुनने और जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने में मदद करेंगे, ताकि आप वित्तीय फंसा से बच सकें और लाभ उठा सकें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।