Get App

Airport Lounge: घरेलू और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस के लिए ये हैं 8 बेस्ट क्रेडिट कार्ड, ये हैं नियम

Best Credit card for Airport Lounge Access: अगर आपकी फ्लाइट में देरी हो या आपके पास एक्स्ट्रा समय हो, तो एयरपोर्ट लाउंज आपके इंतजार को आरामदायक बना सकता है। हालांकि, एयरपोर्ट लाउंज की सर्विस लेने के लिए चार्ज चुकाना पड़ता है। ये चार्ज काफी महंगा होता है। ये 8 क्रेडिट कार्ड आपको लाउंज एक्सेस में फ्री एक्सेस दिला सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 7:20 PM
Airport Lounge: घरेलू और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस के लिए ये हैं 8 बेस्ट क्रेडिट कार्ड, ये हैं नियम
अगर आपकी फ्लाइट में देरी हो या आपके पास एक्स्ट्रा समय हो, तो एयरपोर्ट लाउंज आपके इंतजार को आरामदायक बनाने का एक अच्छा ऑप्शन है।

Best Credit card for Airport Lounge Access: जब आप फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचते हैं, तो आपको सुरक्षा जांच, बोर्डिंग पास लेना और सामान जमा करने जैसे कामों को पूरा करना होता है। एयरपोर्ट पर इन सभी कामों में काफी समय लगता है। लेकिन अगर आपकी फ्लाइट में देरी हो या आपके पास एक्स्ट्रा समय हो तो एयरपोर्ट लाउंज आपके इंतजार को आरामदायक बनाने का एक अच्छा ऑप्शन है।

एयरपोर्ट लाउंज क्या है?

एयरपोर्ट लाउंज एक ऐसी जगह होती है जहां यात्री अपनी उड़ान का इंतजार करते हुए आराम कर सकते हैं। यहां हाई-स्पीड वाई-फाई, फ्री खाने-पीने की सुविधा, आरामदायक सीटें और अन्य सुविधाएं मिलती हैं। कुछ लाउंज में गेमिंग जोन, स्पा, मसाज, शॉवर आदि की भी सुविधा होती है।

लाउंज में एंट्री कैसे मिलेगी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें