Bank Holiday Due to Bharat Bandh Wednesday 9 July 2025: देश में एक बार फिर बड़ी हड़ताल की घोषणा हो चुकी है। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, किसानों और ग्रामीण मजदूर संगठनों ने मिलकर कल बुधवार 9 जुलाई 2025 को भारत बंद का ऐलान किया है। इस हड़ताल में 25 करोड़ कर्मचारी और कामगर काम नहीं करेंगे। यानी, इस हड़ताल का असर पूरे देश में नजर आने वाला है। ऐसे में क्या बैंक खुले रहेंगे और क्या बैंक कर्मचारी ब्रांच में काम करेंगे? इसे लेकर आम जनता के मन में कन्फ्यूजन है। कर्मचारी एसोसिएसशन हड़ताल के जरिये अपनी मांगे सरकार से मनवाना चाहती है। कर्मचारी और कामगर यूनियनें लेबर कोड नियमों को मजदूर विरोधी और कॉरपोरेट समर्थक बता रही हैं।
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) की अमरजीत कौर ने बताया कि 25 करोड़ से ज्यादा कामगार इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। किसानों और ग्रामीण मजदूरों का भी प्रदर्शन में सहयोग रहेगा। हिंद मजदूर सभा के हरभजन सिंह सिद्धू ने कहा कि हड़ताल के चलते बैंकिंग, पोस्टल सर्विस, कोयला खनन, फैक्ट्रियां और स्टेट ट्रांसपोर्ट सर्विस पर असर पड़ेगा।
क्या बैंक 9 जुलाई को बंद रहेंगे?
नहीं, 9 जुलाई 2025 को बैंक खुले रहेंगे। जब तक कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट में कल की छुट्टी का ऐलान नहीं होता, तब तक बैंक खुले रहेंगे। बैंक ब्रांच में रेगुलर दिनों की तरह काम करेंगे। अभी तक RBI ने कल बुधवार 9 जुलाई की छुट्टी नहीं दी है। बैंक केवल उन्हीं तारीखों पर बंद रहते हैं जो RBI ऐलान करती है।
जुलाई 2025 में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट
14 जुलाई 2025: मेघालय में बेह देइनखलम (Beh Deinkhlam) के कारण बैंक बंद रहेंगे।
16 जुलाई 2025: उत्तराखंड में हरेला पर्व पर बैंक बंद रहेंगे।
सभी बैंकों में दूसरा और चौथा शनिवार अवकाश रहता है।
अगर आप 9 जुलाई को बैंक ब्रांच जाकर अपना काम निपटाना चाहते हैं तो हो सकता है कि आपको ब्रांच में हड़ताल के कारण स्टॉफ कम मिले। ब्रांच में लंबी लाइन और भीड़ का सामना करना पड़े। इसलिए अगर बहुच जरूरी न हो तो आप बाद में अपना बैंक का काम निपटा सकते हैं।