Bima Sugam: इस साल 2025 में लॉन्च होगा डिजिटल इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म ‘बीमा सुगम’, ये होगी खासियत

Bima Sugam: भारत में अब इंश्योरेंस खरीदना और क्लेम करना और भी आसान होने वाला है। बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन (BSIF) ने आज शुक्रवार 5 सितंबर को ऐलान किया है कि उसका डिजिटल इंश्योरेंस मार्केटप्लेस ‘बीमा सुगम’ इसी साल शुरू हो जाएगा

अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
भारत में अब बीमा खरीदना और क्लेम करना और भी आसान होने वाला है।

Bima Sugam: भारत में अब इंश्योरेंस खरीदना और क्लेम करना और भी आसान होने वाला है। बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन (BSIF) ने आज शुक्रवार 5 सितंबर को ऐलान किया है कि उसका डिजिटल इंश्योरेंस मार्केटप्लेस ‘बीमा सुगम’ इसी साल शुरू हो जाएगा। यह प्लेटफॉर्म IRDAI यानी बीमा नियामक प्राधिकरण के 2024 नियमों के तहत तैयार किया जा रहा है। इसका मकसद साल 2047 तक हर भारतीय तक बीमा पहुंचाना, यानी Insurance for All by 2047 के विजन को पूरा करना है।

कैसे काम करेगा बीमा सुगम?

यह प्लेटफॉर्म एक पेपरलेस डिजिटल गेटवे होगा। यहां से लोग बीमा पॉलिसी खरीद, प्रीमियम भर, क्लेम दाखिल और शिकायत दर्ज कर सकेंगे। शुरुआत में इंश्योरेंस कंपनियों को पायलट प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा। फिर चरणबद्ध तरीके से कंपनियों और ग्राहकों को ऑनबोर्ड किया जाएगा। ग्राहकों के लिए सर्विस धीरे-धीरे शुरू की जाएंगी।


निवेश और मैनेजमेंट

बीमा सुगम का अथॉराइज्ड कैपिटल 500 करोड़ रुपये और पेड-अप कैपिटल करीब 310 करोड़ रुपये है। यह एक नॉट-फॉर-प्रॉफिट कंपनी है, जो Companies Act 2013 की धारा 8 के तहत बनाई गई है। इसमें जीवन बीमा, सामान्य बीमा और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों का शेयरहोल्डिंग है, लेकिन किसी भी कंपनी का कंट्रोलिंग स्टेक नहीं होगा।

क्या होगा फायदा?

BSIF के MD और CEO प्रसुन सिकदर ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म भारत में बीमा खरीदने, बेचने और सर्विसिंग करने के तरीके को बदल देगा। इससे ग्राहकों को ज्यादा पारदर्शिता, भरोसा और सुविधा मिलेगी। इसे एक डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिससे बीमा सेक्टर में पैठ और विश्वास दोनों बढ़ेंगे। बीमा सुगम आने वाले समय में बीमा को उतना ही आसान बना देगा, जितना आज UPI ने डिजिटल पेमेंट्स को बना दिया है।

नए GST रेट्स से AC-TV-फ्रिज होंगे सस्ते, जानें कितना होगा फायदा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 05, 2025 5:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।