Bank Holiday: आज यानी शनिवार 11 अक्टूबर को देशभर के बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह महीने का दूसरा शनिवार है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को तथा सभी रविवारों को बैंकों में वीकली हॉलिडे रहता है। इसलिए आज पूरे भारत में बैंकिंग सर्विस ऑफलाइन रूप में बंद रहेंगी। हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम और यूपीआई (UPI) जैसी डिजिटल सर्विस पहले की तरह चालू रहेंगी, जिससे ग्राहकों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी।
अक्टूबर 2025 के बाकी बैंक हॉलिडे
12 अक्टूबर (रविवार) - वीकली हॉलिडे (सभी जगह)
18 अक्टूबर (शनिवार) - गुवाहाटी में काटी बिहू पर छुट्टी
19 अक्टूबर (रविवार) - वीकली हॉलिडे
20 अक्टूबर (सोमवार) - देश के कई शहरों में दीवाली (नरक चतुर्दशी / काली पूजा) की छुट्टी
21 अक्टूबर (मंगलवार) - मुंबई, भोपाल, नागपुर, श्रीनगर समेत कई जगहों पर दीवाली अमावस्या / लक्ष्मी पूजन / गोवर्धन पूजा
22 अक्टूबर (बुधवार) - अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ, जयपुर, देहरादून आदि में दीवाली (बली प्रतिपदा) / विक्रम संवत नया वर्ष
23 अक्टूबर (गुरुवार) - भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लछमी पूजा / निंगोल चक्कौबा
25 अक्टूबर (शनिवार) - चौथा शनिवार, वीकली हॉलिडे (सभी जगह)
26 अक्टूबर (रविवार) - वीकली हॉलिडे (सभी जगह)
27 अक्टूबर (सोमवार) - कोलकाता, पटना, रांची में छठ पूजा (शाम का अर्घ्य)
28 अक्टूबर (मंगलवार) - पटना और रांची में छठ पूजा (सुबह का अर्घ्य)
31 अक्टूबर (शुक्रवार) - अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती
बैंक बंद हैं तो क्या करें?
अगर बैंक बंद होने के बावजूद आपको कैश निकालने, पैसे भेजने या किसी जरूरी बैंकिंग सर्विस की जरूरत पड़ती है, तो परेशान होने की बात नहीं है। ATM मशीनें 24x7 चालू रहती हैं, जहां से आप पैसे निकाल सकते हैं या मिनी स्टेटमेंट ले सकते हैं। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए NEFT, IMPS और RTGS सर्विस पूरी तरह एक्टिव रहता है। इसके अलावा, UPI और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के जरिए भी आप तुरंत पैसे भेज या ले सकते हैं। बैंक छुट्टियों के दौरान शाखाएं बंद रहती हैं, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं हमेशा एक्टिव रहती हैं।