Credit Cards

साल के अंत तक शुरू हो जाएगा बीमा सुगम, जानिये सरकारी प्लेटफॉर्म पॉलिसी खरीदने में कैसे करेगा मदद

Bima Sugam: सरकार दिसंबर तक बीमा सुगम प्लेटफॉर्म शुरू कर सकती है। बीमा सुगम प्लेटफॉर्म पर सभी इंश्योरेंस पॉलिसी ग्राहकों को एक जगह मिल जाएगी। लाइफ, हेल्थ और कार पॉलिसी की तुलना करना, खरीदना और क्लेम सेटलमेंट एक ही जगह कर पाएंगे

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 4:58 PM
Story continues below Advertisement
Bima Sugam: सरकार दिसंबर तक बीमा सुगम प्लेटफॉर्म शुरू कर सकती है।

Bima Sugam: सरकार दिसंबर तक बीमा सुगम प्लेटफॉर्म शुरू कर सकती है। बीमा सुगम प्लेटफॉर्म पर सभी इंश्योरेंस पॉलिसी ग्राहकों को एक जगह मिल जाएगी। लाइफ, हेल्थ और कार पॉलिसी की तुलना करना, खरीदना और क्लेम सेटलमेंट एक ही जगह कर पाएंगे। इंश्योरेंस नियामक संस्था IRDAI ने आधिकारिक तौर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म इंश्योरेंस सुगम (Bima Sugam) की घोषणा कर दी है। हालांकि यह पोर्टल अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन इसका पहला फेज दिसंबर 2025 से लॉन्च होने की तैयारी में है। पहले इसे अप्रैल 2025 में लाने की योजना थी, लेकिन तकनीकी और सेफ्टी कारणों से इसे टालना पड़ा।

क्या है इंश्योरेंस सुगम?

इंश्योरेंस सुगम को एक वन-स्टॉप ऑनलाइन मार्केटप्लेस के रूप में बनाया जा रहा है। जहां जीवन इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, व्हीकल इंश्योरेंस और अन्य सभी तरह की पॉलिसियां एक ही जगह से खरीदी, रिन्यू और मैनेज की जा सकेंगी। साथ ही क्लेम सेटलमेंट की सर्विस भी यहीं मिलेगी।


क्यों खास है यह प्लेटफॉर्म?

आज ग्राहक अलग-अलग एजेंट, पोर्टल और ऐप्स के जरिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते और मैनेज करते हैं। इस वजह से उन्हें कई बार परेशानी और भ्रम का सामना करना पड़ता है। इंश्योरेंस सुगम इन सब समस्याओं को खत्म करेगा और सभी कंपनियों और बिचौलियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाएगा।

कौन है इसके पीछे?

इस पहल को IRDAI, लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल और जनरल इंश्योरेंस काउंसिल (GIC) ने मिलकर शुरू किया है। ग्राहकों के लिए इंश्योरेंस सुगम एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। यहां सभी पॉलिसियां एक जगह मिल जाएगी। पॉलिसी की तुलना करना आसान हो जाएगा। रिन्यूअल और क्लेम सेटलमेंट जल्दी होगा।

Bank Holiday: क्या कल शनिवार को बंद रहेंगे बैंक? जानिये क्या कहती है RBI की हॉलिडे लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।