BOBCARD: आज के समय में लोग किराने के सामान, बिजली-पानी बिल, ट्रैवल, ऑनलाइन शॉपिंग और दूसरी जरूरतों पर डिजिटल पेमेंट का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में वह ऐसा क्रेडिट कार्ड तलाशते हैं जिसमें पैसे खर्च करने के साथ उन्हें कैशबैक मिलता रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा की 100% सहायक कंपनी BOBCARD Limited ग्राहकों को नया ऑफर दे रही है। कंपनी ने अपना नया Cashback Credit Card लॉन्च किया है। यह कार्ड खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो रोजाना के खर्चों पर सीधे फायदा लाना चाहते हैं।
49 रुपये में मिल जाएगा कार्ड
यह कार्ड 49 रुपये के मंथली शुल्क या 499 रुपये के सालाना शुल्क पर मिल रहा है। कार्ड की खासियत इसकी आसान कैशबैक स्ट्रक्चर है। इसमें ग्राहकों को हर खरीदारी पर फादा मिलेगा। कंपनी का कहना है कि कार्ड का मकसद लोगों के रोजाना के खर्चों को रिवॉर्ड जैसा बनाना है। यानी जितना खर्च, उतना फायदा।
ऑनलाइन शॉपिंग पर मिलेगा 5% का कैशबैक
कार्ड पर ऑनलाइन खर्चों पर 5% कैशबैक और बाकी सभी खर्चों पर 1% फ्लैट कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा फ्यूल पर 1% सरचार्ज माफी भी मिलेगी। ग्राहक इस कार्ड को 30 दिनों के भीतर BOBCARD मोबाइल ऐप या अन्य तरीकों से आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं। वहीं, स्मार्ट EMI सुविधा भी दी गई है, जिसके तहत 6 से 48 महीने तक के EMI ऑप्शन मिलेंगे। इससे रोज के खर्चों को भी ग्राहकों के लिए आसान बनाया जा सकेगा।
ग्राहकों को सेविंग सिर्फ कभी-कभार नहीं, बल्कि हर रोज के खर्चों में लगातार मिलती रहें। यही वजह है कि कैशबैक को दायरा बहुत बड़ा रखा गया है। यह कैशबैक सुपरमार्केट, किराना स्टोर, ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स, रेस्टोरेंट, फ्यूल स्टेशन, कैब, मेट्रो-बस किराया, बिजली-पानी बिल, मेडिकल स्टोर, OTT प्लेटफॉर्म, स्कूल-ट्यूशन फीस और रिटेल दुकानों पर भी लागू होगा।
कैसे कर सकते हैं कार्ड के लिए अप्लाई
ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त मेहनत के अपने रोजमर्रा के लगभग हर खर्च पर कैशबैक जमा कर सकते हैं। कार्ड के लिए अप्लाई करना आसान है। BOBCARD के DIY डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पूरा प्रोसेस ऑनलाइन पूरा हो जाता है और किसी भी तरह की फिजिकल डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत नहीं पड़ती। कार्ड मिलने के बाद ग्राहक BOBCARD ऐप या वेबसाइट पर अपना अकाउंट रजिस्टर कर सकते हैं और वहीं से ट्रांजैक्शन, स्टेटमेंट, बिल पेमेंट और अन्य सर्विस रिक्वेस्ट भी आसानी से मैनेज कर सकते हैं।