लग्जरी होटलों में कम रेट पर करें बुकिंग, ऐसे कमाएं फ्री नाइट्स और VIP ट्रीटमेंट के फायदे

अगर आप थोड़े भी ट्रैवल करते हैं, तो होटल लॉयल्टी प्रोग्राम्स से जुड़ना एक स्मार्ट मूव हो सकता है। सही स्ट्रैटेजी के साथ आप होटल में फ्री स्टे, बेहतर सर्विस और प्रीमियम सर्विस का फायदा उठा पाएंगे। ये प्रोग्राम न सिर्फ पैसे बचाते हैं बल्कि ठहरने के अनुभव को भी खास बना देते हैं

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
अगर आप थोड़ा-बहुत भी ट्रैवल करते हैं, तो होटल लॉयल्टी प्रोग्राम्स से जुड़ना एक स्मार्ट मूव हो सकता है।

अगर आप थोड़ा भी ट्रैवल करते हैं, तो होटल लॉयल्टी प्रोग्राम्स से जुड़ना एक स्मार्ट मूव हो सकता है। सही स्ट्रैटेजी के साथ आप होटल में फ्री स्टे, बेहतर सर्विस और प्रीमियम सर्विस का फायदा उठा पाएंगे। ये प्रोग्राम न सिर्फ पैसे बचाते हैं बल्कि ठहरने के अनुभव को भी खास बना देते हैं। जैसे फ्री नाइट्स, रूम अपग्रेड, फ्री ब्रेकफास्ट और VIP ट्रीटमेंट। यहां जानिए कैसे इन स्कीम्स का स्मार्ट तरीके से फायदा उठा सकते हैं।

लॉयल्टी प्रोग्राम्स

अधिकतर होटल लॉयल्टी प्रोग्राम्स बिल्कुल फ्री होते हैं। जैसे Marriott Bonvoy, Hilton Honors, IHG One Rewards और World of Hyatt। बस आपको इनकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अकाउंट बनाना होता है। इसके बाद हर बार जब आप सीधे होटल की वेबसाइट या ऐप से बुकिंग करते हैं, तो पॉइंट्स मिलते हैं। ये पॉइंट्स बाद में फ्री स्टे या अपग्रेड के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं।


डायरेक्ट बुकिंग है फायदेमंद

ट्रैवल वेबसाइट्स से बुक करने के बजाय हमेशा होटल की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप से बुक करें। थर्ड-पार्टी साइट्स अक्सर लॉयल्टी पॉइंट्स नहीं देतीं। वहीं डायरेक्ट बुकिंग से फ्री Wi-Fi, फ्लेक्सिबल चेक-इन और चेक-आउट जैसे फायदे भी मिल सकते हैं।

पॉइंट्स को समझदारी से इस्तेमाल करें

हर स्टे पर पॉइंट्स मिलते हैं, जिन्हें आप फ्री नाइट्स, रूम अपग्रेड, डाइनिंग, स्पा या कभी-कभी फ्लाइट्स तक में इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ होटल सीजनल ऑफर्स के तहत बोनस पॉइंट्स भी देते हैं, जिससे जल्दी रिवार्ड्स मिलते हैं।

एलीट स्टेटस का मतलब ज्यादा फायदे

हर लॉयल्टी प्रोग्राम में लेवल्स होते हैं जैसे सिल्वर, गोल्ड, प्लैटिनम। जितना ज्यादा आप ठहरते हैं, उतना ऊंचा आपका लेवल जाता है। ऊंचे लेवल पर आपको प्रायोरिटी रूम अपग्रेड, फ्री ब्रेकफास्ट, लेट चेक-आउट और बेहतर कस्टमर सर्विस जैसे एक्स्ट्रा फायदे मिलते हैं।

को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड से पॉइंट्स

Marriott, Hilton या Hyatt जैसे कई होटल चेन अपने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स भी देते हैं। ये कार्ड न सिर्फ हर खर्च पर ज्यादा पॉइंट्स देते हैं, बल्कि इनमें फ्री एनुअल नाइट और ऑटोमैटिक एलीट स्टेटस जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

पार्टनर ऑफर्स का भी उठाएं फायदा

कुछ प्रोग्राम्स एयरलाइंस, कार रेंटल या रेस्टोरेंट्स के साथ भी पार्टनरशिप में होते हैं। ऐसे में आप क्रेडिट कार्ड या एयरलाइन रिवॉर्ड पॉइंट्स को होटल पॉइंट्स में बदल सकते हैं, जिससे जल्दी रिवार्ड्स मिलते हैं।

दुबई और अबुधाबी में इनवेस्ट करने में दुनियाभर के अमीरों में होड़, जानिए क्या है वजह

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 29, 2025 8:39 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।