Credit Cards

BSNL: फरवरी में बंद हो जाएंगे बीएसएनएल के 3 सुपरहिट प्लान, करोड़ों ग्राहकों को लगेगा झटका

BSNL Recharge Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका देने वाली है। BSNL अपने कुछ प्लान बंद करने वाली है। बीएसएनएल के ये प्लान ग्राहकों को बीच सुपरहिट हैं लेकिन ये प्लान 10 फरवर को बंद हो जाएंगे

अपडेटेड Jan 29, 2025 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
BSNL Recharge Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका देने वाली है।

BSNL Recharge Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका देने वाली है। BSNL अपने कुछ प्लान बंद करने वाली है। बीएसएनएल के ये प्लान ग्राहकों को बीच सुपरहिट हैं लेकिन ये प्लान 10 फरवर को बंद हो जाएंगे। ये प्लान 201 रुपये, 797 रुपये और 2,999 रुपये का है। ऐसे में बीएसएनएल यूजर अगर इन प्लान्स को रिचार्ज करते हैं, तो 10 फरवरी से पहले करा लें। ताकि, वह इन प्लान्स का इस्तेमाल कर सकें। वरना बाद में ये मौका नहीं मिलेगा। आइए जानते हैं इन प्लान्स की खासियत।

BSNL का 201 रुपये का प्लान (BSNL Rupees 201 Plan)

बीएसएनएल के 201 रुपये क प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है। 201 रुपये के प्लान में 300 मिनट की कॉलिंग और 6GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में और कोई फायदा नहीं मिलता है। ये लंबे समय तक सिम को एक्टिव रखने के लिए बीएसएनएल का बेस्ट प्लान है।


BSNL का 797 रुपये का प्लान (BSNL Rupees 797 Plan)

बीएसएनएल का 797 रुपये का प्लान 300 दिनों का है। यानी आपको मोबाइल 300 दिनों के लिए एक्टिव रहेगा। बीएसएनएल के 797 रुपये के प्लान में सभी बेनेफिट सिर्फ 60 दिनों के लिए मिलते हैं। 60 दिनों में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और 100SMS मुफ्त मिलते हैं। उसके बाद ये सभी फायदे नहीं मिलते, सिर्फ सिम एक्टिव रहता है।

BSNL का 2,999 रुपये वाला प्लान (BSNL Rupees 2999 Plan)

बीएसएनएल 2,999 रुपये का प्लान पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान के तहत रोजाना 3BG डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS का फायदा मिलता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जिन्हें डेटा और कॉलिंग की जरूरत होती है। वह हर महीने के रिचार्ज की जगह एक ही बार पूरे साल का रिचार्ज एक ही बार में कराना चाहते हैं।

10 फरवरी को बंद हो जाएंगे ये प्लान

ये तीनों प्लान 10 फरवरी से बंद हो जाएंगे। अगर ग्राहक इन प्लान्स का फायदा उठाना चाहते हैं तो वह तुरंत रिचार्ज करा लें। 10 फरवरी से रिचार्ज कराने पर जब तक वैलिडिटी होगी, आप इन प्लान्स का फायदा उठा सकते हैं। अगर आप बीएसएनएल के तीनों में से कोई भी प्लान लेते हैं, तो पहले ही करा लें।

Budget 2025: बड़े शहरों में आम आदमी की पहुंच से दूर हुआ घर, क्या बजट में पूरा होगा सस्ते घर का

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।