BSNL Rupees 197 Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने सस्ते प्रीपेड प्लान को रिवाइज करते हुए ग्राहकों को खुश कर दिया है। यह कदम अन्य टेलिकॉम कंपनियों से मुकाबले और अपनी 5G सर्विस लॉन्च से पहले ग्राहकों को जोड़ने की प्लानिंग का हिस्सा माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक BSNL सितंबर 2025 में दिल्ली से अपनी 5G सेवा की शुरुआत कर सकता है। इस शुरुआत से पहले BSNL ने अपने 197 रुपये के सस्ते प्लान में बड़े बदलाव कर दिये हैं। ये प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो कम बजट में लंबे समय तक अपने मोबाइल और इनकमिंग कॉल को एक्टिव रखना चाहते हैं।
BSNL का 197 रुपये का प्लान
अभी तक 197 रुपये के प्लान में ग्राहकों को सिर्फ 2GB डेटा मिलता था। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS की सर्विस मिलती थी। हालांकि, ये बेनिफिट्स सिर्फ पहले 15 दिनों तक ही सीमित रहते थे, जबकि नंबर की कुल वैलेडिटी 70 दिनों की होती थी। यानी 70 दिन तक नंबर चालू तो रहता था, लेकिन कॉलिंग और डेटा की सुविधा सिर्फ दो हफ्ते ही चलती थी। उसके बाद फोन सिर्फ इनकमिंग कॉल के लिए रह जाता है।
अब इस प्लान में वैलेडिटी घटाकर 54 दिन कर दी गई है, लेकिन यह बदलाव यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि अब कॉलिंग, डेटा और SMS की सर्विस पूरे 54 दिनों तक मिलेंगी। इसमें 4GB डेटा, 300 मिनट की कॉलिंग और 100 SMS दिए जा रहे हैं। हालांकि, कॉलिंग अब अनलिमिटेड नहीं है, लेकिन डेटा की क्वांटिटी बढ़ा दी गई है। ये सर्विस पूरे 54 दिन मिलेगी। टाइम पीरियड भले ही प्लान का घटा दिया गया हो लेकिन फायदों का टाइम पीरियड बढ़ा दिया है।
किसके लिए फायदेमंद है ये प्लान?
यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए बेहतर साबित होगा जो बहुत ज्यादा इंटरनेट या कॉलिंग का इस्तेमाल नहीं करते, लेकिन नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं। इस तरह BSNL ने प्लान की वैलेडिटी और बेनिफिट्स का बैलेंस बनाते हुए अपने यूजर्स को एक बेहतर विकल्प दिया है। 197 रुपये में 54 दिन की वैलेडिटी वाला प्लान यूजर्स के लिए पॉकेट फ्रेंडली रहने वाला है।