Budget 2025: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना बजट पेश कर चुकी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में ज्वेलरी आर्टिकल और उसकी कुछ आइटम पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है। पहले इन पर 25% कस्टम ड्यूटी लागू थी, जिसे अब घटाकर 20% कर दिया गया है। यह बदलाव 2 फरवरी 2025 से लागू होगा। इसके अलावा प्लैटिनम फाइंडिंग्स पर कस्टम ड्यूटी में भारी कटौती की गई है, जो पहले 25% थी, अब इसे 5% कर दिया गया है।
लग्जरी ज्वैलरी की बढ़ेगी डिमांड
ज्वेलरी इंडस्ट्री ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। चांदनी चौक के ज्वैलर तरुन गुप्ता ने बताया कि सरकरा के इस फैसले से घरेलू बाजार में विशेष रूप से लग्जरी ज्वेलरी की मांग को बढ़ाने में मदद करेगा। सरकार ने मध्यम वर्ग की खपत, कृषि क्षेत्र और टेक्नोलॉजी विकास को प्राथमिकता दी है, जो भारत की अर्थव्यवस्था के लिए सही दिशा है। गौरतलब है कि सोना और चांदी पर कस्टम ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे उपभोक्ताओं पर कोई एक्स्ट्रा बोझ नहीं बढ़ेगा। इस फैसले से देश के जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री को मजबूती मिलेगी। इससे निर्यात और घरेलू बाजार दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
सरकार ने बजट में गोल्ड पर नहीं बढ़ाई ड्यूटी
ज्यादातर कमोडिटी एक्सपर्ट का मानना है कि सरकार बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है। हालांकि, ऐसा कुछ भी बजट में नहीं हुआ। सरकार ने जुलाई में पिछले बजट में इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी थी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 23 जुलाई 2024 को गोल्ड (Gold Import Duty) और सिल्वर पर इंपोर्ट ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दी थी। इससे पहले इंपोर्ट ड्यूटी में इतनी कटौती नहीं की गई थी। इसका सीधा असर गोल्ड इंपोर्ट पर नजर आया। देश में गोल्ड इंपोर्ट बढ़ गया। रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2024 तक गोल्ड के इंपोर्ट में 104 फीसदी का उछाल आ गया। जिसके बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि सरकार बजट में ड्यूटी बढ़ा सकती है। सरकार ने बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी नहीं बढ़ाई है।