Canera Bank Fixed Deposit Rates: केनरा बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने अपनी 444 दिनों स्पेशल एफडी पर इंटरेस्ट 0.25 फीसदी घटा दिया है। इसके अलावा 2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम की एफडी पर इंटरेस्ट 0.20 फीसदी कम कर दिया है। RBI के रेपो रेट घटाने के बाद ज्यादातर बैंक एफडी की ब्याज दरों को कम कर रहे हैं। ये नई दरें 21 मई 2025 से लागू हो गई है।
केनरा बैंक की नई एफडी ब्याज दरें लागू
केनरा बैंक ने 21 मई 2025 से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। अब बैंक 7 से 45 दिनों तक की एफडी पर 4% ब्याज और 46 से 90 दिनों की जमा पर 5.25% ब्याज दे रहा है। वहीं, 91 से 179 दिनों की एफडी पर 5.50% और 180 से 269 दिनों की एफडी पर 6.15% ब्याज मिलेगा।
कॉलेबल और नॉन कॉलेबल एफडी में फर्क
बैंक की एफडी दो तरह की होती हैं — कॉलेबल और नॉन कॉलेबल। कॉलेबल एफडी में आप जरूरत पड़ने पर समय से पहले पैसे निकाल सकते हैं, जबकि नॉन कॉलेबल एफडी में मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने की इजाजत नहीं होती। अगर निकालते हैं, तो आपको पेनाल्टी देनी पड़ती है। इसलिए एफडी कराने से पहले यह समझना जरूरी है कि आपको कब और किस तरह से पैसों की जरूरत पड़ सकती है।
केनरा बैंक की वेबसाइट के मुताबकि जनरल और सीनियर सिटीजन को इतना मिल रहा है ब्याज