केनरा बैंक ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, अब ये हैं नई दरें

FD Rates: केनरा बैंक (Canera Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 12 अगस्त 2023 से लागू हो चुकी है

अपडेटेड Aug 14, 2023 पर 4:54 PM
Story continues below Advertisement
केनरा बैंक (Canera Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है।

FD Rates: केनरा बैंक (Canera Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 12 अगस्त 2023 से लागू हो चुकी है। रिवीजन के बाद बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी ऑफर कर रहा है। केनरा बैंक आम जनता को एफडी पर 4 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 4 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।

केनरा बैंक एफडी की नई दरें

केनरा बैंक अब 7 से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एपडी पर 4% की ब्याज दर और 46 से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर 5.25% की दर से ब्याज दे रहा है। केनरा बैंक 91 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 5.5 प्रतिशत ब्याज दर और 180 से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 6.25 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।


ये हैं केनरा बैंक की नई ब्याज दरें

270 दिनों से लेकर एक साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमा पर अब 6.50 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी। 1 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर अब 6.90 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी, जबकि 444 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 7.25 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी। केनरा बैंक एक साल से अधिक से दो साल से कम पीरियड में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.90% की ब्याज दर दे रहा है। अब यह दो साल या उससे अधिक की 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.85% की ब्याज दर की गारंटी देता है। तीन साल या उससे अधिक लेकिन पांच साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमा पर अब केनरा बैंक 6.80 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। पांच साल या उससे अधिक में मैच्योर होने वालों एफडी पर 6.70 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

ये हैं केनरा बैंक के नियम

ये ब्याज केनरा बैंक नई और रिन्यू होने वाली 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर दे रहा है। अगर आप अपनी एफडी समय से पहले बंद करते हैं तो उस पर 1.00% जुर्माना लगेगा। बैंक की वेबसाइट के अनुसार बैंक सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को 0.60 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज दे रहा है।

Share Market: शेयर बाजार में ₹1 लाख करोड़ डूबे, जानें किन शेयरों ने निवेशकों को कराया घाटा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।