CGHS: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (CGHS) में 15 साल बाद सबसे बड़े बदलाव किए हैं। अब लगभग 2,000 मेडिकल पैकेज के नए रेट्स जारी कर दिए गए हैं। ये नए रेट्स सोमवार 13 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे। इसके बाद CGHS कार्डधारकों के लिए प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज पहले से आसान होगा।