Credit Cards

ऐसे करें बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए सेविंग्स और इनवेस्टमेंट, नहीं होगी पैसे की कमी

हायर एजुकेशन के तेजी से बढ़ते खर्चों ने मातापित को चिंतित कर दिया है। इसका सॉल्यूशन यह है कि मातापिता को बच्चों के एजुकेशन के लिए जितना जल्द हो सेविंग्स और इनवेस्टमेंट शुरू कर देना चाहिए। निवेश की अवधि जितनी ज्यादा होगी रिटर्न उतना अच्छा मिलेगा

अपडेटेड Sep 20, 2024 पर 11:43 PM
Story continues below Advertisement
अच्छे कॉलेज में एमबीए और इंजीनियरिंग की फीस काफी ज्यादा है। मेडिकल की पढ़ाई तो और भी महंगी है।

कई मातापिता पढ़ाई के बढ़ते खर्च को लेकर चिंतित रहते हैं। इसकी वजह यह है कि अच्छे कॉलेज में एमबीए और इंजीनियरिंग की फीस काफी ज्यादा है। मेडिकल की पढ़ाई तो और भी महंगी है। ऐसे में बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए सेविंग्स और इनवेस्टमेंट जरूरी है। ज्यादातर मातापिता इसके लिए सेविंग्स तो करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि यह सेविंग्स किस तरह से करनी है। अगर आप भी अपने बच्चों के लिए बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1. जल्दे करें शुरुआत

आपको जितनी जल्द हो सके सेविंग्स और निवेश की शुरुआत करनी चाहिए। इसकी वजह यह है कि निवेश की अवधि जितनी लंबी होती है, रिटर्न उतना ज्यादा मिलता है। मेडिकल, इंजीनियरिंग और एमबीए की फीस कॉलेज के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। लेकिन, आपको ज्यादा फीस को ध्यान में रख सेविंग्स और निवश करना चाहिए। इससे बाद में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

2. म्यूचुअल फंड के SIP के रास्ते करें निवेश


म्यूचुअल फंड्स की स्कीम में SIP के रास्ते निवेश करना ठीक रहेगा। सिप से आप निश्चित अमाउंट का निवेश हर महीने कर सकते हैं। इससे निवेश में अनुशासन बना रहता है। साथ ही रूपी कॉस्ट एवरेजिंग का भी फायदा मिलता है। इसका मतलब है कि आपको अलग-अलग एनएबी स्कीम की यूनिट्स एलॉट होती हैं। लंबी अवधि के निवेश के लिए इक्विटी फंड बेस्ट है।

3. बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

सरकार की यह स्कीम बेटियों के लिए है। इसमें रिटर्न टैक्स-फ्री होता है। बेटी के 21 साल के होने पर पैसा मिल जाता है। इस पैसे का इस्तेमाल बेटी के हायर एजुकेशन के लिए किया जा सकता है। एक मातापिता दो बेटियों के लिए एसएसवाइ अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसके लिए बेटी की उम्र 10 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

4. पब्लिक प्रोविडेंट फंड(PPF)

यह लंबी अवधि का निवेश है। पीपीएफ में निवेश पर मिलने वाला रिटर्न टैक्स-फ्री होता है। 15 साल के बाद अकाउंट मैच्योर हो जाता है। यह भी सरकार की स्कीम है, जिससे इसमें निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका इंटरेस्ट रेट भी कई दूसरी स्कीमों से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: Personal Finance: क्या आप भी नवनीत सिंघल की तरह सेविंग्स करते हैं? जानिए इसमें कितना लॉस है

5. चिल्ड्रेन एजुकेशन प्लान

इंश्योरेंस कंपनियां बच्चों के लिए एजुकेशन प्लान ऑफर करती हैं। इसमें इंश्योरेंस के साथ सेविंग्स का भी कंपोनेंट शामिल होता है। इससे पॉलिसीहोल्डर (पिता या माता) की मौत होने की स्थिति में सम अश्योर्ड नॉमिनी को मिल जाता है। इससे हायर एजुकेशन की खर्च पूरी करने में मदद मिलती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।