Credit Cards

CNG-PNG सस्ता होने वाला है! 2-3 दिन में आ सकती है बड़ी राहत, जानिए कहां घटेंगे दाम

CNG और PNG इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है। आने वाले 2-3 दिनों में देश के कई शहरों में CNG और PNG के दाम घट सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने नए टैरिफ रेगुलेशन को मंजूरी दे दी है

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
CNG और PNG इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है।

CNG और PNG इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है। आने वाले 2-3 दिनों में देश के कई शहरों में CNG और PNG के दाम घट सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने नए टैरिफ रेगुलेशन को मंजूरी दे दी है, जिससे CNG-PNG की कीमतों में कटौती का रास्ता साफ हो गया है।

कैसे तय होती है CNG या PNG की कीमत?

अभी तक CNG और PNG की कीमतें उस दूरी पर निर्भर करती थीं, जितनी दूर गैस फिलिंग स्टेशन या पाइपलाइन से आपका इलाका है। मतलब, जितना दूर क्षेत्र, उतनी महंगी गैस। लेकिन अब नए नियमों के तहत यूनिफाइड टैरिफ सिस्टम लागू किया जा रहा है। इसमें दूरी नहीं, बल्कि एक जोन के अंदर सभी जगह एक जैसी दर होगी।


क्या होगा फायदा?

अब गाजियाबाद, मेरठ जैसे शहरों में दिल्ली जैसी ही दर पर CNG और PNG मिल सकती है। जो शहर अब तक दूरी की वजह से ज्यादा पेमेंट कर रहे थे, वहां कीमतों में कमी आने की पूरी उम्मीद है। रिमोट एरिया में CNG-PNG के कनेक्शन बढ़ाने के लिए कंपनियों को इंसेंटिव भी मिलेगा, जिससे वहां भी गैस की पहुंच और कीमत दोनों सुधर सकते हैं।

कितनी जोन होंगे अब?

अभी तक पूरे देश को 3 जोन में बांटा गया था। अब यह संख्या घटकर सिर्फ 2 जोन रह जाएगी, जिससे और भी ज्यादा शहरों को यूनिफाइड टैरिफ का फायदा मिल सकेगा।

कहां हो सकता है फायदा, कहां हो सकता है नुकसान?

जहां अभी गैस महंगी है और दूरी ज़्यादा है, वहां कीमतें घटेंगी। वहीं, कुछ ऐसे शहर भी होंगे जहां अभी दरें कम हैं लेकिन यूनिफाइड टैरिफ लागू होने से थोड़ी बढ़ सकती हैं। कुल मिलाकर ज्यादातर लोगों के लिए ये राहत भरी खबर है।

क्यों लाया गया नया टैरिफ सिस्टम?

सरकार का टारगेट है कि 2030 तक 12 करोड़ घरेलू PNG कनेक्शन और 17,500 CNG स्टेशन देशभर में स्थापित किए जाएं। इस दिशा में एक देश, एक टैरिफ की सोच के तहत यह बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे पूरे भारत में गैस की पहुंच और कीमत दोनों बैलेंस हो सकें।

कब से लागू होगा नया नियम?

सूत्रों के अनुसार, 2-3 दिन में नया टैरिफ रेगुलेशन ऑफिशियली जारी हो सकता है, जिसके बाद कंपनियां अपनी नई दरें तय करेंगी। इसका असर जल्द ही आम जनता को दिखना शुरू हो सकता है।

Bank Fraud: 47 चेक पर जाली सिग्नेचर कर बैंक ऑफ बड़ौदा से निकाले पैसे! लापरवाही BOB को पड़ी भारी, ग्राहक को 6% इंटरेस्ट के साथ देना होगा पैसा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।