7th Pay Commission: DA बढ़ने से पहले सरकारी कर्मचारियों को लगेगा बड़ा झटका, सरकार बदलेगी ये नियम

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को झटका लग सकता है। सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत प्रमोशन के लिए न्यूनतम सेवा शर्तों के नियमों में बदलाव का फैसला किया है

अपडेटेड Sep 22, 2022 पर 3:33 PM
Story continues below Advertisement
7th pay commission: सरकार बदलेगी प्रमोशन से जुड़े नियम।

7th Pay Commission DA Hike Update: केंद्र सरकार के 65 लाख से ज्‍यादा कर्मचारी जुलाई से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अगर मीडिया रिपोर्ट की माने तो सरकार नवरात्रि में डीए 4 फीसदी बढ़ा सकती है। इससे पहले सरकारी कर्मचारियों को झटका लग सकता है। सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत प्रमोशन के लिए न्यूनतम सेवा शर्तों के नियमों में बदलाव का फैसला किया है। आइए जानते हैं क्या हैं ये नियम..

बदलेंगे न्यूनतम सेवा शर्त के नियम

अगर खबरों की माने तो 20 सितंबर को ड‍िपार्टमेंट ऑफ पर्सनल और ट्रेन‍िंग (DoPT) की तरफ से एक ऑफिस मेमोरेंडम जारी किया गया है। इसमें प्रमोशन के लिए न्यूनम सेवा शर्त के नियम बदलने की बात कही गई है। ये बदलाव नौकरी में भर्ती के नियमों और सेवा नियमों में शामिल किये जाएंगे।


इतने साल की नौकरी होने पर मिलेगी प्रमोशन

रिवाइज किये जाने वाले नियमों के मुताबिक लेवल 1 और लेवल 2 के लिए तीन साल की सर्विस या काम किया होना जरूरी है। वहीं, लेवल 6 से लेवल 11 के लिए नौकरी का 12 साल का अनुभव जरूरी है। लेवल 7 और लेवल 8 के लिए 2 साल की नौकरी होना जरूरी है।

नवरात्रि में सरकार बढ़ा सकती है DA

सरकार की तरफ से डीए बढ़ाने का ऐलान 28 सितंबर यानी नवरात्रि के समय हो सकता है। ये बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2022 से लागू होगा। यानी, कर्मचारियों को त्योहारों में सैलरी में ज्यादा पैसा मिलने वाला है। यानी, दशहरे पर कर्मचारियों की दिवाली मनने वाली है क्योंकि इससे डीए बढ़ने से उनकी सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है।

38 फीसदी हो जाएगा DA

केन्द्र सरकार के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी किये जाने के बाद सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 38 फीसदी हो जाएगा। अभी सरकारी कर्मचारियों को 34 फीसदी डीए मिल रहा है। सरकार की बढ़ोतरी के बाद सितंबर महीने के वेतन में जुलाई और अगस्त का डीए एरिया का पैसा भी मिलेगा। सरकार के इस फैसले से देश के केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा।

इन 7 लार्जकैप स्टॉक्स में एक्टिव फंड मैनजर्स ने बनाई बड़ी पोजीशन, हो सकता है तगड़ा मुनाफा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।