Credit Cards

Air Conditioner: AC का पानी पौधों के लिए फायदेमंद या खतरनाक, दूर कीजिए भ्रम

Air Conditioner: बहुत से लोग गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर (Air Conditioner – AC) का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके घर पर एसी है तो आपने ज़रूर नोटिस किया होगा कि आउटडोर यूनिट में से पानी टपकता रहता है। ज्यादातर लोगों को ये कंफ्यूजन रहता है कि इस पानी को पौधों में डाला जा सकता है या नहीं

अपडेटेड Jul 10, 2023 पर 11:39 PM
Story continues below Advertisement
Air Conditioner: AC से निकलने वाले पानी से आप कपड़ों को भी धो सकते हैं और ढेर सारे पानी की भी बचत कर सकते हैं

Air Conditioner: भीषण गर्मी में बहुत से लोग एयर कंडीशनर (Air Conditioner – AC) का इस्तेमाल करते हैं। दिन प्रतिदिन तापमान बढ़ने की वजह से AC का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। AC चलाने पर पानी भी निकलता रहता है। अगर इस पानी को नाली में न बहाकर इसका उचित उपयोग किया जाए तो आप अपने घर का ढेर सारा पानी बचा सकते हैं। इतना ही नहीं इस पानी को आप पौधों में डाल सकते हैं। जिससे पौधे हरे-भरे रहेंगे। इससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। बहुत से लोग इससे निकलने वाले पानी को गंदा समझकर इसे फेंक देते हैं। इस पानी को बर्बाद होने से बचा सकते हैं।

एयर कंडीशनर से निकलने वाला पानी डिस्टिल्ड वॉटर की तरह होता है। डिस्टिल्ड वॉटर का TDS (टोटल डिस्सोल्व्ड सॉलिड्स) जीरो के करीब होता है। ऐसे में यह पौधों के लिए बेहतर माना गया है। आप अपने निजी वाहनों की साफ़ सफाई के लिए भी AC से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

AC का पानी आउटडोर पौधों के लिए सबसे अच्छा


AC कंडेनसेट वॉटर का TDS (टोटल डिस्सोल्व्ड सॉलिड्स) वैल्यू 40 से 80 के बीच होता है। यह वैल्यू पर्यावरण में प्रदूषण स्तर और AC की स्थिति के साथ बढ़ोतरी कर सकता है। आउटडोर पौधों के लिए AC कंडेनसेट पानी का उपयोग करना कोई समस्या नहीं है। यह पानी पौधों के फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि, 'इनडोर पौधों' को छोटे बर्तनों और कंटेनरों में पानी देने के लिए, कभी-कभी एसी के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। सिंचाई के लिए उपयोग होने वाला पानी एसिटिक होना अच्छा नहीं माना जाता है। यह जल pH स्केल पर न्यूट्रल (7) होना चाहिए। वहीं अगर किसी क्षेत्र में प्रदूषण ज्यादा है तो एसी का पानी थोड़ा एसिटिक हो सकता है।

Air Conditioners के पास लगा है स्मार्ट टीवी तो हो जाएं अलर्ट, बढ़ सकता है यह खतरा

क्या AC के पानी से पौधे मुरझा जाएंगे?

अगर आप AC के पानी को केमिकल समझकर पौधों में डालने से बच रहे हैं तो यह आपकी गलतफहमी हो सकती है। आप निश्चिंत होकर इस पानी को पौधे में डाल सकते हैं। हालांकि, AC साफ और स्वच्छ होना चाहिए। दरअसल, AC से निकलने वाला पानी कमरे के अंदर की भाप होती है। इसमें किसी तरह के मिनिरल्स मौजूद नहीं होते हैं। एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी को आप एकत्र करके पेड़ों में डाल सकते हैं। यह पेड़ों के लिए हानिकारक नहीं होता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।